Tanzania: महिला फुटबॉलर्स के सपाट सीने पर टिप्पणी कर फंसी राष्ट्रपति हसन, Social Media पर हो रही तगड़ी आलोचना
महिला फुटबॉलर्स (Women Footballers) को सपाट सीने (Flat-Chested) वाला कहकर उन्हें शादी (Marriage) के लिए अनुपयुक्त कहने वाली तंजानिया की राष्ट्रपति की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.
तंजानिया: तंजानिया की राष्ट्रपति (Tanzania President) सामिया सुलुहू हसन (Samia Suluhu Hassan) महिला फुटबॉलरों (Women Footballers) के बारे में विवादित टिप्पणी करके फंस गई हैं. दुनिया भर में सोशल मीडिया के जरिए उनकी तगड़ी आलोचना हो रही है. 22 अगस्त की रात को एक क्षेत्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में देश की मेन्स टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित किए गए समारोह में सामिया ने कहा था कि सपाट छाती (Flat-Chested) वाली महिला फुटबॉलर शादी के लिए उपयुक्त नहीं हैं. उन्हें देखकर यह नहीं समझ सकते कि वे महिला हैं, बल्कि वे पुरुषों जैसी दिखती हैं.
अफ्रीका की इकलौती महिला प्रमुख
हसन ने ये बयान तब दिया है जब वे अफ्रीका की एकमात्र ऐसी महिला प्रमुख हैं जो अपनी सेवाएं दे रही हैं क्योंकि इथियोपिया की राष्ट्रपति सहले-वर्क जेवडे का रोल मुख्य तौर पर औपचारिक ही है. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक हसन ने महिला फुटबॉलर्स को लेकर कहा था, वहीं आप उनके चेहरों को देखें तो भी आपको आश्चर्य हो सकता है क्योंकि शादी के लिए आप आकर्षक महिला चाहते हैं लेकिन महिला फुटबॉलर्स में वे चीजें नहीं दिखाई देती हैं.
वे यहीं नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने आगे कहा, 'आज वे देश के लिए ट्राफियां लाकर एक राष्ट्र के रूप में हमें गौरवान्वित कर रही हैं, लेकिन अगर आप उनके आगे के जीवन को देखें, जब उनके पैर खेलने से थक चुके होंगे और उनके पास खेलने के लिए पहले जैसी फिटनेस नहीं रहेगी, तब वे कैसा जीवन जिएंगी? शादी करना तो उनके लिए एक सपने जैसा है क्योंकि आप में से कोई भी उन्हें अपनी पत्नी के रूप में घर ले जाए तो आपकी मां पूछेंगी कि वो महिला है या आपका कोई साथी पुरुष.'
यह भी पढ़ें: Taliban ने पार की बर्बरता की सभी हदें, निकाल ली लेडी अफसर की आंखें; सुनाई आपबीती
हो रही तगड़ी आलोचना
हसन की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर आते ही आलोचनाओं की बौछार हो गई. महिला फुटबॉलर्स के लिए दिए गए ऐसे बयान को लेकर लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. उनके इस टिप्पणी वाले वीडिया पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'यह महिला तंजानिया को अफगानिस्तान में बदलना चाहती है...हमारी महिलाओं के अधिकार कहां हैं. हमारी अफ्रीकी महिलाओं को उस चीज में सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रोत्साहित करें जिसमें वे अच्छी हैं.'
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'क्या यह ऐसा कहने जैसा नहीं है कि शादी के बिना जिंदगी बेमानी है?' एक यूजर ने लिखा, 'राष्ट्रपति सामिया की टिप्पणी बहुत दुखद है. उन्हें तंजानिया की सभी महिला फुटबॉल खिलाड़ियों से माफी मांगनी चाहिए. शेप और फ्लैट चेस्ट की समस्या कहां होती है? यह आनुवंशिक है. वो यह बताएं कि वह कैसे खिलाड़ियों की मदद करेंगे.
विपक्ष भी हमलावर
वहीं विपक्षी चदेमा पार्टी की महिला विंग की प्रमुख और पूर्व सांसद कैथरीन रूगे ने कहा, 'राष्ट्रपति सुलुहू सामिया की महिला फुटबॉलरों पर की गई यह टिप्पणी सभी महिलाओं का अपमान है.' सिविल सोसायटी ग्रुप चेंज तंजानिया की मारिया सरुंगी ने भी इस टिप्पणी का विरोध किया.