नई दिल्ली: क्या कोई सोकर भी पैसे कमा सकता है? कुछ लोग भले ही इसे नामुमकिन कहें, लेकिन एक 26 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर (Taxi Driver) ने इसे मुमकिन कर दिखाया है. उसने 7 घंटे लगातार सोकर 11 लाख रुपये कमाए हैं. इसके बाद से लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर उसने ये कैसे किया?


Live स्ट्रीमिंग से कमाए लाखों


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये शख्स Asian Andy के नाम से एक यूट्यूब चैनल (YouTube) चलाता है और लाइव गेमिंग स्ट्रीमिंग (Live Gaming Streaming) भी करता है. ऐसे ही एक लाइव स्ट्रीमिंग शो से उसने ये पैसा कमाया है. इस स्ट्रीमिंग में वो सोता हुआ नजर आ रहा है और लोग उसे पैसे डोनेट कर डिस्टर्ब कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद वो सोता रहा, उसकी नीदं नहीं टूटी. इसी से उसने 7 घंटे में 11 लाख रुपये कमा लिए. 


ये भी पढ़ें:- Ivorian Kim Kardashian के मंगेतर को कह दिया-Alien, Africa में मच गया बवाल


VIDEO



डिस्टरबेंस के बावजूद नहीं टूटी नींद


टाइम्स नाऊ की एक खबर के मुताबिक, शख्स को परेशान करने के लिए लोग अलग-अलग तरह की आवाजें भी भेज रहे थे. ताकि वो डिस्टर्ब हो सके. लेकिन कोई उसकी नींद तोड़ न सका. कुछ लोगों ने तो डरावनी साउंड के जरिए भी शख्स को उठाने की कोशिश की, लेकिन वो सोता रहा. यूट्यूब पर इस वीडियो को करीब 40 लाख लोगों ने देखा है, जिसमें से अधिकतर लोगों ने शख्स की नींद तोड़ने के लिए पैसे डोनेट किए हैं. इतनी बड़ी रकम पाकर वो काफी खुश है और उसने सभी का धन्यवाद किया है.


LIVE TV