US Crime News: अमेरिका के मैरीलैंड की एक पूर्व शिक्षक द्वारा नाबालिग स्‍टूडेंट के साथ सेक्‍स करने के मामले में 30 साल की सजा सुनाई गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस महिला टीचर ने स्‍टूडेंट के साथ 20 बार से ज्‍यादा संबंध बनाए. इस मामले को काफी समय हो गया है और अब वह स्‍टूडेंट बड़ा हो गया है. टीचर ने भी अपना अपराध कुबूल लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: खजाने के अंदर मिला इतना बड़ा खजाना, कीमत आंकने में विशेषज्ञों के छूटे पसीने


पिलाती थी शराब-गांजा


छात्र ने आरोप लगा है कि साल 2015 में उसके साथ उनकी शिक्षिका ने यौन संबंध बनाए थे. टीचर उसे शराब पिला देती थीं और फिर नशे की हालत में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती थी. फॉक्स 5 डीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय मेलिसा कर्टिस को 30 साल की सजा भुगतना होगी.


यह भी पढ़ें: अब पटरी पर आए ट्रूडो, निज्‍जर मामले में वापस लिए आरोप, बताया असली 'अपराधी' कौन?


सजा के बाद भी रहेंगी सख्तियां


रिहा होने के बाद भी कर्टिस को अपने बच्चों के अलावा नाबालिगों के साथ असुरक्षित संपर्क करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. कर्टिस पर 7 नवंबर, 2023 को एक नाबालिग के यौन शोषण के तीसरे और चौथे डिग्री के यौन अपराधों के कई मामलों का आरोप लगाए गए थे.  


यह भी पढ़ें: अपने सुप्रीम लीडर खामेनेई को लेकर क्‍या छिपा रहा है ईरान? पूरी दुनिया लगा रही अटकलें


20 से ज्‍यादा बार बनाए यौन संबंध


फॉक्स 5 डीसी के अनुसार, महिला टीचर ने यौन अपराधों को मोंटगोमरी काउंटी में कर्टिस की गाड़ी समेत इस इलाके के कई घरों में अंजाम दिया गया था. जनवरी 2025 से मई 2015 के बीच कर्टिस ने आठवीं कक्षा के छात्र को शराब और गांजा पिलाया और उसके साथ 20 से अधिक बार यौन संबंध बनाए. उन्होंने कहा कि कर्टिस लगभग 2 साल तक शिक्षक थीं और इस दौरान उन्होंने लेकलैंड्स पार्क मिडिल स्कूल में भी पढ़ाया था.


कुबूले अपराध


पुलिस ने अक्टूबर 2023 में अपनी जांच शुरू की थी, जब पीड़िता से पूछताछ की गई तो उसने सारे अपराध कुबूल कर लिए.