Ancient Tomb Found In Israel: विश्व धरोहर स्थल में मिला रहस्यमई मकबरा, कब्र पर लिखी थी ये चेतावनी
Ancient Tomb Found In Israel: UNESCO के इजराइल स्थित विश्व धरोहर स्थल एक ऐसा रहस्यमयी मकबरा मिला है. जिसकी कब्र मार्कर पर खोलने वाले के लिए श्रॉप लिखा है.
Ancient Tomb Found In Israel: यूनेस्को (UNESCO) की विश्व धरोहरों को देखने के लिए लाखों सैलानी जाते हैं. ये जगहें लोगों की फेवरेट डेस्टिनेशन में शामिल होती हैं. लेकिन अब इजराइल (Israel) स्थित एक विश्व धरोहर में एक रहस्मयी प्राचीन मकबरा (Tomb) मिला है. इस मकबरे में बनी कब्र के ऊपर लाल रंग से एक खतरनाक चेतावनी लिखी हुई है.
कहां मिला ये अजीब मकबरा
इस मकबरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. ये तस्वीरें अब काफी चर्चा में हैं, लोग इस मकबरे को लेकर कई तरह के सवाल कर रहे हैं. हाल ही में पुरातत्वविदों को यह मकबरा इजराइल के गलील में यहूदी बेत शीअरीम कब्रिस्तान में एक पुराने कब्रिस्तान के भीतर खोजी गई गुफा में मिला है. जानकारों की मानें तो यह 65 वर्षों में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल (UNESCO) पर खोजा गया पहला मकबरा है.
हिब्रू में लिखी है ये चेतावनी
इस मकबरे के बीच जो कब्र है, उस पर इसे खोलने वाले के लिए लाल रंग से एक चेतावनी लिखी है. टाइम्स ऑफ इज़राइल के अनुसार कब्र मार्कर (Grave Marker) पर हिब्रू में लिखा है, 'जैकब (इकोबोस) ने कसम खाई है कि जो कोई भी इस कब्र को खोलेगा वह शापित होगा.'
इतने साल पुराना है मकबरा
इजराइल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस कब्र मार्कर (Grave Marker) की तस्वीर को 8 जून को शेयर किया गया था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'चीजें जो आपको नहीं खोलनी चाहिए: - पैंडोरा बॉक्स – घर के अंदर एक छतरी - प्राचीन कब्रें. यह 1,800 साल पुराना कब्र मार्कर जैकब द कन्वर्ट नाम के एक यहूदी व्यक्ति का, हाल ही में गलील में खोजा गया था. मार्कर में एक शिलालेख शामिल था जो लोगों को कब्र खोलने के खिलाफ चेतावनी देता था.'
इसे भी पढ़ें: Shameful Act: पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका को दी तालिबानी सजा, दोनों को नग्न हालत में गांव में घुमाया
रोमन काल का हो सकता है मकबरा
टाइम्स ऑफ इजराइल में प्रकाशित खबर के अनुसार, इस मार्कर को पिछले साल खोजा गया था, जिसके बाद हाइफा विश्वविद्यालय (University of Haifa) और इजराइल एंटीक्विटीज अथॉरिटी (Israel Antiquities Authority) ने इसके बारे में जानकारी दी. यहां एक अधिकारी ने कहा है कि शिलालेख रोमन (Roman) काल के अंतिम दौरा या शुरुआती बाइजेंटाइन काल (Byzantine Period) का हो सकता है.
LIVE TV