माता-पिता बनना चाहता है यह कपल, पति-पत्नी की उम्र के बीच है 61 साल का फासला
2019 में 24 वर्षीय मिरेकल पोग की मुलाकात 85 वर्षीय चार्ल्स पोग से हुई. यह मुलाकात दोनों की जिंदगी बदलने वाली साबित हुई. मिरेकल ने कहा कि मुझे परवाह नहीं है कि वह 100 या 55 साल के हैं, मैं उन्हें पसंद करती हूं.
61 साल की उम्र के अंतर वाला एक विवाहित जोड़ा जिसमें पति की उम्र पत्नी के दादा से भी ज्यादा है, परिवार शुरू करने की कोशिश कर रहा है. इस कहानी शुरुआत हुई थी 2019 में जब लॉन्डरेट में काम करने वाली 24 वर्षीय मिरेकल पोग की मुलाकात 85 वर्षीय चार्ल्स पोग से हुई. यह मुलाकात दोनों की जिंदगी बदलने वाली साबित हुई.
मिरेकल ने मिरर को बताया, ‘ उन्होंने मुझे अजीब महसूस नहीं कराया. यह अच्छी बातचीत थी, उन्होंने मुझे सहज महसूस कराया. मुझे पता था कि वह बड़े थे, लेकिन उनकी उम्र है कितनी इसका ठीक अंदाजा नहीं था.’
मिरेकल ने कहा, ‘जब मुझे उनकी उम्र का पता चला तो कुछ महीने बीत चुके थे और तब तक मैं बहुत गहराई से उनसे जुड़ गई थी, मेरे मन में उनके लिए पहले से ही भावनाएं थीं.’ उनके मुताबिक, ‘मुझे उनकी उम्र के बारे में तब पता चला जब एक बार हमने एक-दूसरे से हमारी जन्म तिथि पूछी और उन्होंने कहा कि उनका जन्म 1937 में हुआ था.‘
‘मैंने कभी उनकी उम्र पर ध्यान नहीं दिया’
मिरेकल ने कहा, ‘मैंने कभी उनकी उम्र पर ध्यान नहीं दिया, हम बस देखना चाहते थे कि यह कैसे चलता है. मुझे परवाह नहीं है कि वह 100 या 55 साल के हैं, मैं उन्हें पसंद करती हूं. मुझे लगा कि वह शायद 60 या 70 साल के हैं क्योंकि वह बहुत अच्छा दिखते हैं और काफी एक्टिव दिखते हैं.’ चार्ल्स ने फरवरी 2020 में मिरेकल को प्रपोज किया था.
मिरेकल के पिता शादी के लिए न हीं थे तैयार
मिरेकल की मां और दादा उनके रिश्ते के समर्थक थे लेकिन उनके पिता को मनाना मुश्किल था. उन्होंने कहा, ‘मेरे दादाजी ने कहा कि अगर मैं खुश हूं तो वह भी खुश हैं. मैंने पिताजी से कहा कि मुझे उनके सपोर्ट की जरूरत है.एक बार जब वह चार्ल्स से मिले और उनसे बात की, तो वह उन्हें पसंद करने लगे.’
इस जोड़े ने पिछले साल जुलाई में शादी की थी और अपनी उम्र के बड़े फासले के बावजूद एक साथ परिवार शुरू करना चाहते हैं.
मिरेकल ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि उनके पास एक और पीढ़ी हो. हम अपने विकल्पों के बारे में बात करने के लिए एक आईवीएफ क्लिनिक में जाना चाह रहे हैं. हम पहले भी एक आईवीएफ क्लिनिक गए थे.’ उसने कहा, ‘शायद चार्ल्स की उम्र हमें बच्चे पैदा करने से रोक देगी.’
मिरेकल ने कहा, ‘मेरे पास एक खुला दिमाग है, हम चीजों के लिए तैयार हो रहे हैं, वह कहते हैं कि वह पांच साल बाद यहां नहीं होंगे. मैं उनसे कहती हूं कि वह रहेंगे और हम सभी को जीवित रखेंगे. मैं जानती हूं कि मैं उनसे अधिक समय तक रहूंगी, इसलिए मैं जितना हो सके उनके साथ जीने की कोशिश करती हूं और एन्जॉय करती हूं.’
मिरेकल ने कहा, ‘मुझे उनकी सलाह पसंद है, और जानती हूं कि मैं चार्ल्स पास जाकर उनसे कुछ भी पूछ सकती हूं. मुझे विश्वास है कि वह मुझे अंधेरे में नहीं छोड़ेंगे, वह सुनिश्चित करेंगे कि मैं ठीक रहूं. मुझे उनके साथ मजाक करना अच्छा लगता है.‘ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि हमारा रिश्ता अजीब लगता है और लोग सोचते हैं 'ये क्या चल रहा है?' लेकिन मैं जानती हूं कि उसने मुझे पा लिया और मैंने उसे पा लिया.’
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं