वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बुधवार को आगाह करते हुए कहा कि चीन के साथ अमेरिका का ‘युद्ध’ हो सकता है क्योंकि यहां अब ‘कमजोर और भ्रष्ट’ सरकार होने के कारण वॉशिंगटन का बीजिंग सम्मान नहीं करता.


जल्द होने वाली है अमेरिका और चीन के अधिकारियों की बैठक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि ट्रंप की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका और चीन के अधिकारी दोनों देशों के बीच जारी तनाव के दौरान स्विट्जरलैंड में बैठक करने वाले हैं.


यह भी पढ़ें: Coronavirus की उल्टी गिनती शुरू! विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कही राहत देने वाली बात


'चीन नहीं करता अमेरिका का सम्मान'


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपने उत्तराधिकारी जो बाइडन (Joe Biden) पर हमला बोलते हुए एक बयान में कहा, ‘चुनाव में धांधली की गई थी, और अमेरिका में अब कमजोर एवं भ्रष्ट नेतृत्व है. ऐसे में हमें चीन के साथ युद्ध का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि चीन अब अमेरिका का सम्मान नहीं करता.’


LIVE TV