Trump Assassination Threat: हफ्ते भर पहले अमेरिका के राष्‍ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी मिली है. ट्रंप को फ्लोरिडा के एक शख्स ने गोली मारने की धमकी दी है. ये शख्‍स ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित पाम बीच में उनके घर के पास ही रहता है. शख्‍स को अमेरिकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले चुनावी कैंपेन के दौरान भी ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: अवैध अप्रवासियों को ढूंढ-ढूंढकर बाहर करने में जुटे अमेरिका ने पार की हर हद; कहा- नहीं बख्‍शेंगे गुरुद्वारे, मंदिर...


सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करके दी खुलेआम दी धमकी


46 वर्षीय फ्लोरिडा के जिस शख्स ने डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी दी है. उसने इसके लिए सोशल मीडिया को जरिया बनाया. शख्‍स ने ट्रंप को लेकर एक के बाद एक कई आपत्तिजनक पोस्ट किए. ये हिंसक पोस्‍ट करने के लिए शख्‍स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से प्रतिबंधित भी कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें: वो बेहद खूबसूरत और मॉडर्न रानी जिसने युद्ध लड़ रहे यूक्रेन को बारूद के साथ भेजा प्‍यार, शादी से पहले थी पत्रकार


1 हफ्ते बाद मिली जानकारी


इस शख्‍स ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले पोस्‍ट किए थे. इस शख्‍स ने अपनी पोस्‍ट में लिखा था, ''अमेरिका को बचाने के लिए सिर्फ एक अच्छे बुलेट की जरूरत है.''


पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एफबीआई को मिली जानकारी के आधार पर शख्स को बीते शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के समय उसके पास से भारी मात्रा में कोकीन भी बरामद किया गया है.


यह भी पढ़ें: अचानक कहां से आए माउंट एवरेस्‍ट से 100 गुना ऊंचे ये पर्वत, वैज्ञानिक भी हुए हैरान


मार-ए-लागो से करीब है आरोपी का घर


रिपोर्ट्स के अनुसार फ्लोरिडा के इस शख्स का घर पाम बीच में ट्रंप के मार-ए-लागो घर से कुछ ही मील की दूरी पर है. आरोपी ने एक पोस्‍ट में लिखा, "प्लीज गोली चलवाएं जीसस! और अमेरिका को बचाएं."


कहा-मजाक में कीं पोस्‍ट


हालांकि आरोपी का कहना है कि मैंने ये पोस्‍ट मजाक में की हैं. लेकिन राष्‍ट्रपति पद के चुनावी कैंपेन के दौरान भी ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था. इसके चलते FBI और सीक्रेट सर्विस हाई अलर्ट पर हैं.


बता दें कि राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपने सख्‍त आदेशों और धड़ाधड़ पास कर रहे एग्जिक्‍यूटिव ऑर्डर्स के कारण चर्चा में बने हुए हैं. हालांकि उनके फैसलों से बड़ा तबका नाराज भी है. अवैध अप्रवासियों का तो भविष्‍य ही अधर में लटका हुआ है.