अवैध अप्रवासियों को ढूंढ-ढूंढकर बाहर करने में जुटे अमेरिका ने पार की हर हद; कहा- नहीं बख्‍शेंगे गुरुद्वारे, मंदिर...
Advertisement
trendingNow12618945

अवैध अप्रवासियों को ढूंढ-ढूंढकर बाहर करने में जुटे अमेरिका ने पार की हर हद; कहा- नहीं बख्‍शेंगे गुरुद्वारे, मंदिर...

US Illigal Immigrants: अमेरिका अवैध प्रवासियों को खोजने और उन्‍हें देश से निर्वासित करने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. इस कड़ी में उसने धार्मिक स्‍थलों पर भी छापे मारे, जिससे अमेरिका का सिख संगठन खासा नाराज है. 

अवैध अप्रवासियों को ढूंढ-ढूंढकर बाहर करने में जुटे अमेरिका ने पार की हर हद; कहा- नहीं बख्‍शेंगे गुरुद्वारे, मंदिर...

Gurudwaras in US: अमेरिका में गृह मंत्रालय के सुरक्षा अधिकारी अवैध प्रवासियों की जांच में दिन-रात एक किए हुए हैं. ट्रंप द्वारा अवैध प्रवासियों को देश से बाहर करने के दावे को पूरा करने के लिए वे लोगों के घरों, वर्कप्‍लेस से लेकर हर संभव जगहों पर छापे मार रहे हैं. इसी कड़ी में सुरक्षा अधिकारियों ने न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी के गुरुद्वारों में भी रेड मारी. सिख संगठनों ने इस तरह की कार्रवाई को अपनी आस्था की पवित्रता के लिए खतरा बताया.

यह भी पढ़ें: वो बेहद खूबसूरत और मॉडर्न रानी जिसने युद्ध लड़ रहे यूक्रेन को बारूद के साथ भेजा प्‍यार, शादी से पहले थी पत्रकार

बिना वैध दस्‍तावेजों के रह रहे अलगाववादी

माना जाता है कि सिख अलगाववादियों के साथ-साथ कुछ अन्‍य अप्रवासी भी बिना वैध दस्‍तावेजों के न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी के गुरुद्वारों में रहते हैं. जब से डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है तब से ही यहां के सुरक्षा अधिकारी ऐसे अवैध तरीके से रहे लोगों को खोजने में जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: अचानक कहां से आए माउंट एवरेस्‍ट से 100 गुना ऊंचे ये पर्वत, वैज्ञानिक भी हुए हैरान

ट्रंप की शपथ ग्रहण के कुछ ही घंटे बाद गृह मंत्रालय के कार्यवाहक मंत्री बेंजामिन हफमैन ने निर्देश जारी कर दिया था. इसमें आव्रजन व सीमा शुल्क प्रवर्तन और सीमा सुरक्षा प्रवर्तन कार्रवाइयों के लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के उन दिशानिर्देशों को रद्द कर दिया गया, जो संवेदनशील क्षेत्रों में या उसके आसपास कानून को लागू करने बाधा पहुंचाते हैं. इन संवेदनशील क्षेत्रों में गुरुद्वारे, मंदिर और चर्च जैसे पूजा स्थल शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: 9 देशों से गुजरती है ये नदी लेकिन आज तक इस पर कोई नहीं बना पाया पुल, समुद्र से ज्‍यादा...

अब धार्मिक स्‍थलों पर नहीं छिप पाएंगे

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है, ''यह कार्रवाई सीबीपी और आईसीई के अधिकारियों को हमारे आव्रजन कानूनों को लागू करने और हत्यारों व बलात्कारियों सहित आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय विदेशियों को पकड़ने में सशक्त बनाती है, जो अवैध रूप से हमारे देश में आए हैं.''

अब अपराधी, गिरफ्तारी से बचने के लिए अमेरिका के स्कूलों और चर्चों समेत किसी भी धार्मिक स्‍थल पर छिप नहीं पाएंगे. ट्रंप प्रशासन हमारे बहादुर अधिकारियों के हाथ नहीं बांधेगा और इसके बजाय उसे भरोसा है कि अधिकारी ऐसे मामलों में अपने विवेक का इस्तेमाल करेंगे.

न्‍यूजर्सी-न्‍यूयॉर्क के गुरुद्वारे में पहुंचे अधिकारी

न्‍यूजर्सी और न्‍यूयॉर्क के गुरुद्वारों में अधिकारियों के छापे के सिख संगठन नाराज है. सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (एसएएलडीएफ) ने बाइडेन प्रशासन के समय निर्देशों को रद्द किए जाने पर गंभीर चिंता जताई है.

एसएएलडीईएफ की कार्यकारी निदेशक किरण कौर गिल ने कहा, ''गुरुद्वारे सिर्फ पूजा स्थल नहीं हैं, वे महत्वपूर्ण सामुदायिक केंद्र हैं जो सिखों और व्यापक समुदाय को सहायता, पोषण और आध्यात्मिक सांत्वना प्रदान करते हैं. इन स्थानों को कार्रवाई के लिए निशाना बनाना हमारी आस्था की पवित्रता को खतरे में डालता है. यह देश भर के अप्रवासी समुदायों के लिए चिंताजनक स्थिति है.''

Trending news