शख्स ने सुपरमार्केट से खरीदा सैंडविच, पहली बाइट खाते ही निकला कुछ ऐसा; उड़ गए होश
ब्रिटेन के वेस्टबोर्न बोर्नमाउथ (Westbourne - Bournemouth) के रहने वाले एक पुरुष नर्स ने टेस्को कंपनी (Tesco) का सैंडविच खरीदा और पहली बाइट खाने के बाद ही सैंडविच में एक जीवित कैटरपिलर (हरा कीड़ा) रेंगते हुए बाहर आ गया.
लंदन: ब्रिटेन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पुरुष नर्स ने सैंडविच खरीदा और पहली बाइट लेते ही उसमें एक कैटरपिलर (हरा कीड़ा) निकल आया. इसके बाद वह पूरी तरह डर गया, क्योंकि कीड़ा जीवित था और (Caterpillar in Sandwich) बस उसके मुंह में जाने वाला था.
रेंगते हुए बाहर आया कैटरपिलर
ब्रिटेन के वेस्टबोर्न बोर्नमाउथ (Westbourne - Bournemouth) के रहने वाले ग्रांट रॉबिन्सन बेहद भूखे थे और उन्होंने टेस्को कंपनी (Tesco) का सैंडविच खरीदा. वह काफी भूखे थे और उन्होंने तेजी से अपना पहला सैंडविच खा लिया. फिर जब उन्होंने दूसरा पैकेट खोला और पहली बाइट खाने के बाद ही सैंडविच में एक जीवित कैटरपिलर (हरा कीड़ा) रेंगते हुए बाहर आ गया.
'शायद खा लिए कैटरपिलर के अंडे'
ग्रांट रॉबिन्सन (Grant Robinson) ने बताया, 'सैंडविच में कीड़ा मिलने के बाद काफी डर गया, क्योंकि मैं पहले ही सैंडविच की एक बाइट खा चुका था और मुझे डर था कि शायद मैंने कैटरपिलर के अंडों को काट लिया हो.' उन्होंने बताया, 'वहां मौजूद लोग कीड़े को सैंडविच में देखकर हैरान और परेशान थे.'
ये भी पढ़ें- महिला खा रही थी बर्गर, तभी अचानक मुंह में आ गई इंसान की कटी हुई उंगली
कंपनी को फूड प्रोसेसिंग चेक करने की जरूरत
ग्रांट रॉबिन्सन (Grant Robinson) ने बताया, 'जब मैंने इसकी शिकायत स्टोर पर की तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने माफी मांगी. वहीं जब इस मामले को ईमेल और ट्विटर के माध्यम से टेस्को से संपर्क किया तो उन्होंने 5 पाउंड यानी करीब 506 रुपये का वाउचर दे दिया. लेकिन मुझे लगता है कि यह मामले का समाधान नहीं है. कंपनी को अपनी फूड प्रोसेसिंग चेक करने की जरूरत है, क्योंकि इससे कोई बहुत बीमार हो सकता है.'
सैंडविच कंपनी ने दी सफाई
इस मामले को लेकर टेस्को के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हमें खेद है कि ऐसा हुआ और हमारे सैंडविच में कीड़ा मिला. हम हमेशा इस तरह की जोखिम को कम करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं.' उन्होंने कहा, 'हमने ग्राहक को आइटम के लिए फुल रिफंड दिया और माफी मांगी.'
लाइव टीवी