Ukraine: युद्ध के बीच यूक्रेन में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला, सेना के सभी भर्ती प्रमुख बर्खास्त, जेलेंस्की बोले- देशद्रोह है यह
Ukraine News: वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व के साथ बैठक के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम सभी क्षेत्रीय सैन्य कमिश्नरों को बर्खास्त कर रहे हैं.’
Ukraine Army: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भ्रष्टाचार के आरोपों का हवाला देते हुए शुक्रवार को देश के प्रत्येक क्षेत्र में सैन्य भर्ती के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया. वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व के साथ बैठक के बाद जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम सभी क्षेत्रीय सैन्य कमिश्नरों को बर्खास्त कर रहे हैं.’
राष्ट्रपति ने कहा, ‘यह प्रणाली उन लोगों द्वारा चलाई जानी चाहिए जो वास्तव में जानते हैं कि युद्ध क्या है और युद्ध के समय संशय और रिश्वतखोरी बड़ा देशद्रोह क्यों है.’
यह कदम यूरोपीय संघ जैसे पश्चिमी संस्थानों द्वारा अनुरोध किए गए व्यापक सुधारों के हिस्से के रूप में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के यूक्रेन के प्रयासों को दर्शाता है, जिसमें यूक्रेन शामिल होने की उम्मीद करता है.
बता दें कीव मॉस्को के सैनिकों द्वारा नियंत्रित क्षेत्र पर फिर से कब्ज़ा करने के लिए रूसी सेनाओं के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए आक्रमण बटालियनों में यूक्रेनियन को शामिल कर रहा है.
राष्ट्रपति ने एक अलग बयान में कहा, ‘क्षेत्रीय भर्ती केंद्रों के निरीक्षण के दौरान, कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर किया.‘
‘यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा’
बयान में कहा गया, 'ये यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं और राज्य संस्थानों में विश्वास को कमज़ोर करते हैं.'
इसमें कहा गया है कि यूक्रेन की सुरक्षा परिषद ने सिफारिश की है कि सेना के प्रमुख ऐसे प्रतिस्थापनों का चयन करें जिनके पास युद्धक्षेत्र का अनुभव हो और यूक्रेन की खुफिया सेवाओं द्वारा उनकी जांच की गई हो.
जल्द से जल्ध रिक्तियां भरने के निर्देश
यह साफ नहीं हो सका है कि कितने अधिकारियों को निकाल दिया गया लेकिन जेलेंस्की ने अपने शीर्ष जनरल वालेरी जालुजनी को जल्द से जल्द रिक्तियों को भरने और निर्णयों को लागू करने का निर्देश दिया.
इसके अलावा, पदों के लिए नए उम्मीदवारों की जांच पहले यूक्रेनी खुफिया एजेंसी एसबीयू द्वारा की जाएगी, ताकि रूसी घुसपैठियों को दूर रखा जा सके.