कीव: आज रूस और यूक्रेन के युद्ध (Ukraine Russia war) का तीसरा दिन है. इस बीच ये खबर आई कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) के राजधानी कीव छोड़ने की खबरें सामने आई. इसके बाद खुद राष्ट्रपति ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि वो अपने देश यूक्रेन में ही डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि वो कीव में डटे हुए हैं और यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं.


देश छोड़कर भागने की अफवाह का खंडन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश छोड़कर भागने की अफवाह का खंडन करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि हम कीव में हैं और यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं. वीडियो में वो अपने सलाहकारों और प्रधानमंत्री से घिरे दिख रहे हैं. वीडियो देर रात में शूट किया गया. 


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Володимир Зеленський (@zelenskiy_official)


ये भी पढ़ें: वायरल हुई यूक्रेन-रूस का झंडा ओढ़े कपल की फोटो, जानिए क्या है तस्वीर के पीछे का सच


पहले भी कर चुके हैं वीडियो जारी


बता दें कि युद्ध शुरू होने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति का ये दूसरा वीडियो है. इससे पहले जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी कर भावुक अपील की थी. उन्होंने कहा था कि 'मैं, मेरा परिवार और मेरे बच्चे सभी यूक्रेन में हैं. वे गद्दार नहीं हैं, वे यूक्रेन के नागरिक हैं.' यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे पता चला है कि 'रूस का पहला टारगेट मैं हूं वहीं मेरा परिवार उनके दूसरे टारगेट पर है.' उन्होंने कहा कि रूस उन्हें खत्म करना चाहता है और यूक्रेन को राजनीतिक रूप से बर्बाद करना चाहता है.


ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: NATO-नाटो सुनकर कान पक गए, जानते भी हैं क्या है ये?


UNSC के प्रस्ताव को रूस ने किया वीटो


गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC)  के उस प्रस्ताव को रूस ने वीटो कर दिया है, जिसमें यूक्रेन पर आक्रमण की निंदा की गई थी. हालांकि, इस प्रस्ताव पर परिषद के 15 में से 11 सदस्यों ने समर्थन जताया है. जबकि एक देश ने इसके विरोध में वोट किया. इस निंदा प्रस्ताव में चीन, भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने वोटिंग नहीं की. 


रूस- यूक्रेन युद्ध से जुड़ी पल-पल की खबरें यहां देखें



LIVE TV