Russia-Ukraine War Update: अमेरिका के बाद यूक्रेन की मदद को आगे आया जर्मनी, जंग के लिए भेजेगा रॉकेट लॉन्चर
Advertisement
trendingNow11108796

Russia-Ukraine War Update: अमेरिका के बाद यूक्रेन की मदद को आगे आया जर्मनी, जंग के लिए भेजेगा रॉकेट लॉन्चर

Ukraine Russia war Live Updates: आज तीसरे दिन भी यूक्रेन और रूस (Ukraine Russia war) के बीच युद्ध जारी है. इस बीच खबर है कि रूस की सेना राजधानी कीव में दाखिल हो गई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने वीडियो जारी करके कहा है कि आने वाले घंटों में रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा कर सकता है. इस बीच यूरोपीय संघ और अमेरिका ने रूस पर लंबे समय तक प्रतिबंध लगाने की बात कही है. लग्जमबर्ग के विदेश मंत्री जीन एसेलबोर्न ने ये दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की संपत्तियां जल्द जब्त हो सकती हैं. 27 देशों वाला यूरोपीय संघ इस संबंध में सहमति के बेहद करीब है.

Russia-Ukraine War Update: अमेरिका के बाद यूक्रेन की मदद को आगे आया जर्मनी, जंग के लिए भेजेगा रॉकेट लॉन्चर
LIVE Blog
26 February 2022
21:53 PM

बातचीत का ऑफर ठुकराए जाने से भड़का रूस 

यूक्रेन की ओर से बेलारुस में बातचीत का ऑफर ठुकराए जाने के बाद रूस भड़क गया है. उसने हमले के लिए यूक्रेन में मौजूद अपनी सैनिक टुकड़ियों को आदेश दिया है कि वे चारों ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला करें.

21:02 PM

यूक्रेन को सैन्य मदद देगा जर्मनी

युद्ध में यूक्रेन इतने दिनों से अकेले ही लगा हुआ है. इस बीच अमेरिका ने भी शनिवार को युद्ध में यूक्रेन की आर्थिक मदद की है और अब यूक्रेन की मदद में जर्मनी ने रॉकेट लॉन्चर देने का ऐलान किया है.

20:31 PM

कीव में संघर्ष हुआ तेज

लगातार 3 दिन से चल रहे इस युद्ध में यूक्रेन की राजधानी कीव में रातभर धमाकों और सड़कों पर घमासान के बाद शनिवार को रूसी सैनिक यहां प्रवेश कर गए और संघर्ष अब तेज हो गया है. वहीं संघर्ष बढ़ने के बीच यूक्रेन के नागरिक अब भूमिगत आश्रयस्थलों को तलाश रहे हैं.

 

20:15 PM

एयरपोर्ट पहुंचे पीयूष गोयल

यूक्रेन से भारत लौटे 219 लोगों से मिलने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल खुद एयरपोर्ट पहुंचे. यह छात्र ऑपरेशन गंगा के तहत भारत वापस लाए गए हैं. यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों ने भारत सरकार का आभार जताया है.

19:21 PM

यूक्रेन से भारत आए नागरिक

यूक्रेन से उड़ा प्लेन अब भारत के मुंबई पहुंच चुका है. भारत सरकार ने इन्हें वापस भारत लाने के लिए स्पेशल प्लेन का इंतजाम किया था. इस पहले जत्थ में 219 भारतीयों को वापस लाया गया है.

18:37 PM

यूक्रेन को $350 की तत्काल मदद

अमेरिकी विदेश मंत्री, एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि रूस के बेवजह युद्ध से खुद को बचाने में मदद करने के लिए अमेरिकी रक्षा विभाग यूक्रेन को तत्काल सैन्य सहायता में अतिरिक्त $350 मिलियन की मदद करेगा.

 

18:33 PM

जेलेंस्की ने पीएम मोदी से की बात 

युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री से बात की है. उन्होंने पूरे हालातों की जानकारी पीएम मोदी को दी है. इस बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने पीएम मोदी से राजनैतिक सपोर्ट की भी मांग की.

18:08 PM

यूक्रेन से आ रहे लोगों का एयरपोर्ट पर होगा स्वागत 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मुंबई हवाई अड्डे पर यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए भारतीय नागरिकों का वो स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है.

 

18:05 PM

यूक्रेन ने रूस के 4 सैनिकों को बंधी बना लिया है. 

इस युद्ध में वैसे तो रूस की सेना यूक्रेन पर हावी हो रही है, लेकिन फिर भी यूक्रेन के वीर सैनिक डंट कर सामना कर रहे हैं. शनिवार को यूक्रेन ने रूस के 4 सैनिकों को बंधी बना लिया है. 

17:56 PM

अब NATO की एंट्री

अब यह युद्ध शायद बड़े स्तर पर फैलता दिखाई दे रहा है. कहा जा रहा है कि अब इस युद्ध में NATO ने भी एंट्री कर ली है. NATO ने अब 30 देशों की रिस्पॉन्स फोर्स टीम को एक्टिव किया है.

17:46 PM

रूस में ट्विटर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं लोग

दुनिया भर की इंटरनेट गतिविधियों पर नजर रखने वाली संस्था नेटब्लॉक्स के मुताबिक यूक्रेन के मुद्दे पर रूस की सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों के बीच चल रही तनातनी के बाद रूस में ट्विटर को restrict किया गया है.

17:30 PM

फ्रांस ने जब्त किया रूसी जहाज!

एक सरकारी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि फ्रांसीसी समुद्री पुलिस ने शनिवार (26 फरवरी) को एक जहाज को जब्त कर लिया, जिसके बारे में अधिकारियों को संदेह है कि वह यूक्रेन में युद्ध को लेकर यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों से लक्षित एक रूसी कंपनी का है.

17:11 PM

अब लतविया ने भी लगाई वायु सीमा की पाबंदी

यूरोपीय देश लतविया ने भी लगाएगा रूसी विमानों के अपने देश की वायु सीमा में घुसने पर पाबंदी. लतविया के परिवहन मंत्री तालीस लिंकियाटिस ने बताया लतविया की सरकार ने रूसी विमानों पर लतविया की वायु सीमा में प्रतिबंधित करने का फैसला किया है. अपने देश की वायु सीमा में रूसी विमानों पर प्रतिबंध लगाने वाला छठवां देश बनेगा लतविया. इससे पहले ब्रिटेन, बुल्गारिया, पोलैंड, एस्टोनिया और चेक रिपब्लिक रूसी विमानों के उनके देश की वायु सीमा में घुसने पर प्रतिबंध लगा चुके हैं. 

16:49 PM

राजधानी कीव में कर्फ्यू

यूक्रेन की राजधानी कीव में बढ़ते खतरे को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है. राजधानी में 26 फरवरी से शाम 5:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. फिलहाल यह कर्फ्यू 28 फरवरी की सुबह तक लगाया जा रहा है. कर्फ्यू के दौरान सड़क पर आने वाले सभी नागरिक दुश्मन के तोड़फोड़ और टोही समूहों के सदस्य माने जाएंगे. प्रशासन का कहना है कि कृप्या स्थिति को समझकर व्यवहार करें और बाहर न जाएं.

16:30 PM

यूक्रेन छोड़ पोलैंड पहुंच रहे लोग

पोलैंड के उप गृह मंत्री पावेल जेफर्नकर का कहना है कि इस सप्ताह रूस के आक्रमण के बाद से एक लाख लोग यूक्रेन से पोलैंड में सीमा पार कर चुके हैं. यूक्रेनी लोग पोलैंड के साथ प्रेज्मिस्ल सीमा चौकी पर पहुंचे हैं.

 

16:07 PM

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने जारी किया अपडेट

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूसी सेना ने कीव पर अपनी सेना के साथ अपनी बढ़त जारी रखी है, जो अब शहर के केंद्र से 30 किमी दूर है. यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने देश भर में कड़ा प्रतिरोध जारी रखा है. 

15:48 PM

यूक्रेन ने दुश्मन हमले को किया नाकाम

यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि उनकी सेना आक्रमणकारियों से युद्ध कर रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम शांति से रह सकते हैं और हमने दुश्मन के हमले को नाकाम किया. यूक्रेन की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि जो भी नागरिक अपनी इच्छा से युद्ध लड़ना चाहता है उसे वो हथियार देने को तैयार हैं.

15:41 PM

रूस के साथ जंग में यूक्रेन के करीब 200 लोगों की मौत, 1000 से ज्यादा घायल

यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री का दावा ने दावा किया है कि इस युद्ध में अब तक 198 आम नागरिकों की मौत हुई है. वहीं 1015 सामान्य नागरिक घायल हुए हैं. इसमें 3 बच्चों की मौत हुई है तो वहीं 33 बच्चे घायल हैं.

15:28 PM

यूक्रेन संकट पर भारत की नजर

किसी भी आपात ऊर्जा संकट से निपटने के लिए भारत सरकार तैयार है. सरकार ने कहा है कि सही समय पर, सही कदम उठाए जाएंगे. तेल संकट से निपटने के लिए जरूरत पड़ने पर Strategic Reserve से भी तेल भी रिलीज किया जाएगा. 

14:51 PM

यूक्रेन में आम लोगों का रूस पर गुस्सा फूट रहा है. यूक्रेन के लोगों ने हमला करने आए एक रूसी सैनिक को पकड़ लिया, लोगों ने उससे कान पकड़वाए.

14:45 PM

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के लेकर आ रही पहली फ्लाइट 219 स्टूडेंट्स को लेकर रोमिनिया से मुंबई के लिए रवाना हो गई है.

fallback

13:08 PM

यूक्रेन की सेना प्रमुख ने बड़ा दावा किया है कि 24 घंटे में रूस को कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आज की रात भारी होने वाली है.

12:48 PM

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों ने चेतावनी दी है कि दुनिया पर तीसरे विश्व युद्ध का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि ये युद्ध लंबा चलेगा, दुनिया लंबे युद्ध के लिए तैयार रहे.

12:18 PM

यूक्रेन से भारत आ रहे मेडिकल स्टूडेंट्स को मुंबई एयरपोर्ट पर कोविड वैक्सीनटेड सर्टिफिकेट दिखाना होगा. सर्टिफिकेट नहीं होने पर RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट भी दिखा सकते हैं. ये दोनों ही नहीं होने की सूरत में एयरपोर्ट पर छात्रों का कोविड टेस्ट किया जाएगा. (इनपुट- अंबरीश पांडे)

12:16 PM

यूक्रेन की राजधानी कीव में बड़ा धमाका हुआ है. रूस ने कीव के रिहाइशी बहुमंजिला इमारत पर मिसाइल से हमला किया है.

11:39 AM

रूस ने युद्ध के बीच बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उसने अब तक यूक्रेन के 821 सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है. इसके साथ रूस ने कहा है कि उसने यूक्रेन की 24 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम, 87 टैंक, 28 रॉकेट लॉन्चर, 7 एयरक्राफ्ट, सेना की 118 गाड़ियां, 9 UAV को तबाह कर दिया है.

11:28 AM

युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक और वीडियो जारी करके रूस को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि 'हम हथियार नहीं डालेंगे. हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे. हम यूक्रेन की रक्षा करेंगे.' उन्होंने लोगों से कहा है कि वो झूठ पर ध्यान दें. वीडियो में जेलेंस्की सड़क पर खड़े नजर आ रहे हैं.

10:59 AM

यूक्रेन से भारतीय छात्रों को लेकर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट देरी से मुंबई पहुंचेगी. जानकारी के मुताबिक ये फ्लाइट शाम 07:15 बजे मुंबई में लैंड कर सकती है. (इनपुट- राकेश त्रिवेदी)

fallback

 

10:39 AM

यूक्रेन से 470 भारतीय छात्र रोमानिया के रास्ते भारत पहुंचेंगे. एयर इंडिया का एक विमान शाम 4 बजे मुंबई पहुंचेगा.

10:33 AM

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय वायु सेना ने बड़ा फैसला किया है. भारतीय वायु सेना ने यूके में चल रहे सैन्य अभ्यास कोबरा वारियर-2022 में शामिल होने से मना कर दिया है. भारतीय वायुसेना के पांच एलसीए तेजस लड़ाकू विमान कोबरा वारियर 2022 अभ्यास के लिए यूके में तैनात किए जाने थे.

10:08 AM

यूक्रेन में रूस का हमला जारी है. इस बीच खबर आई है कि खेर्सोन में एक गैस धमाका हुआ है. धमाके के बाद गैस का गुबार आसमान में छा गया.

09:28 AM

रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में घुस चुकी है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने खुद रक्षा की जिम्मदारी संभाल ली है. कीव में राष्ट्रपति खुद ही सेना को निर्देश दे रहे हैं.

09:25 AM

 केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल यूक्रेन से निकाले गए भारतीयों को लेने जाएंगे. वो बुखारेस्ट से मुंबई तक एयर इंडिया के विमान AI 1944 से जाएंगे. (इनपुट- अंबरीश पांडे)

 

08:46 AM

रूसी हमले पर यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है. यूक्रेन ने कहा है कि उसने रूस के IL-76 एयरक्राफ्ट को मार गिराया है. इसके साथ ही कीव एवेन्यू में यूक्रेन ने रूस के हमले को नाकाम किया है.

08:11 AM

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर भारत सरकार ने नई एडवाइजारी की गई है. एडवाइजरी के अनुसार, भारत सरकार के अधिकारियों के साथ समन्वय के बिना कोई भी भारतीय नागरिक किसी भी बॉर्डर के पास नहीं जाएगा.

07:34 AM

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC)  के उस प्रस्ताव को रूस ने वीटो कर दिया है, जिसमें यूक्रेन पर आक्रमण की निंदा की गई थी. हालांकि, इस प्रस्ताव पर परिषद के 15 में से 11 सदस्यों ने समर्थन जताया है. जबकि एक देश ने इसके विरोध में वोट किया. इस निंदा प्रस्ताव में चीन, भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने वोटिंग नहीं की. 

07:32 AM

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि 'हम यहां हैं. हम कीव में हैं. हम यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं.' इससे पहले एक अन्य वीडियो में उन्होंने कहा, 'मैं यूक्रेन में हूं. मेरा परिवार यूक्रेन में है. मेरे बच्चे यूक्रेन में हैं. वे गद्दार नहीं हैं. वे यूक्रेन के नागरिक हैं. हमें जानकारी मिली है कि दुश्मन (रूस) के पहले टारगेट पर मैं हूं और मेरा परिवार दूसरे नंबर का टारगेट पर है.'

 

07:31 AM

यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि रूसी सैनिकों को अब अपने बैरकों में लौट जाना चाहिए. इसके अलावा यूरोपीय संघ और अमेरिका ने रूस पर लंबे समय तक प्रतिबंध लगाने की बात कही है.

 

07:28 AM

यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि आने वाले घंटों में रूस राजधानी कीव पर कब्जा कर सकता है. कीव में सरकारी क्वार्टरों के निकट गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें गूंज रही हैं.

Trending news