Russia-Ukraine War: रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने संकेत दिया है कि वह देश के सैन्य नेतृत्व को बदलने पर विचार कर रहे हैं. सेना के शीर्ष स्तर पर बदलाव संबंधी उनके बयान ने देश की जनता और यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों को चौंका दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच, दक्षिणी यूक्रेन के खेरसॉन शहर के स्थानीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ने कहा कि शहर में सोमवार दोपहर हुए हमले में चार लोग मारे गए और कम से कम एक व्यक्ति घायल हो गया. इतालवी प्रसारक ‘आरएआई टीवी’ के साथ एक साक्षात्कार में जेलेंस्की ने पुष्टि की कि वह यूक्रेन के सशस्त्र बलों के लोकप्रिय कमांडर-इन-चीफ जनरल वलेरी जालुझनी को हटाने के बारे में सोच रहे हैं. 


रविवार देर रात प्रसारित साक्षात्कार में राष्ट्रपति ने कहा कि वह चाहते हैं कि युद्ध के समय ऐसे लोग सेना का नेतृत्व करें जो रूस के खिलाफ जीत के प्रति आश्वस्त हों. जेलेंस्की ने कहा, ‘‘मैं इस बदलाव के बारे में सोच रहा हूं, लेकिन आप यहां यह नहीं कह सकते कि हमने किसी एक व्यक्ति को बदलने का विचार किया है.’’ 


उन्होंने कहा, ‘‘जब हम इस (बदलाव के) बारे में बात करते हैं, तो मेरा मतलब केवल सेना जैसे किसी एक क्षेत्र में नहीं, बल्कि कई राज्यों के नेतृत्व को बदलने से भी है. यदि हम जीतना चाहते हैं, तो हम सभी को जीत के प्रति आश्वस्त होकर एक ही दिशा में आगे बढ़ना होगा.


(एजेंसी इनपुट के साथ)