संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सुरक्षा परिषद से उत्तर कोरिया के पांचवें परमाणु परीक्षण के जवाब में ‘उचित कार्रवाई’ करने की अपील की। बान ने भूमिगत परमाणु परीक्षण की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा की और इसे सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का खुलेआम किया गया एक और उल्लंघन बताया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे भरोसा है कि सुरक्षा परिषद एकजुट रहेगी और उचित कार्रवाई करेगी। हमें इसे तत्काल रोकना होगा।’ बान ने परिषद की आपात बैठक से पहले यह बात कही। प्योंगयांग के पांचवें और सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण पर चर्चा करने के लिए अमेरिका और जापान के अनुरोध पर यह बैठक बुलाई गई।