Boy Survives after falling from 100 Feet: अमेरिका के एरिजोना राज्य (Arizona State) में एक 13 साल के बच्चे के साथ बड़ा चमत्कार हुआ है और भीषण दुर्घटना के बाद भी उसकी जान बच गई है. बताया जा रहा है कि एरिजोना राज्य में ग्रांड कैन्यन (Grand Canyon) से लगभग 100 फि‍ट नीचे गिरने के बाद भी 13 वर्षीय लड़का सुरक्ष‍ित बच गया. रिपोर्ट के अनुसार, आठ अगस्त को एरिजोना के लोकप्रिय पर्यटक स्थल नॉर्थ रिम में एक कगार से वायट कॉफमैन (Wyatt Kauffman) नामक लड़का गिर गया. जिसके बाद उसे दो घंटे की मशक्‍कत के बाद ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क के बचाव दल ने सुरक्ष‍ित बाहर निकाला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 ग्रांड कैन्यन से कैसे गिर गया बच्चा?


वायट कॉफमैन (Wyatt Kauffman) नामक लड़के ने फीनिक्स स्थित केपीएनएक्स टेलीविजन स्टेशन से बात करते हुए कहा कि वह ग्रांड कैन्यन (Grand Canyon) पर नीचे बैठकर एक हाथ से चट्टान को पकड़े हुए था, तभी उसकी पकड़ छूट गई और वह गिर पड़ा. अस्पताल में फीनिक्स टेलीविजन स्टेशन केपीएनएक्स को कॉफमैन ने बताया कि गिरने के बाद उसे कुछ भी याद नहीं है. गंभीर चोटों के बाद कॉफमैन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया, लेकिन बाद में छुट्टी दे दी गई.


बच्चे के शरीर में कई जगह हुआ है फ्रैक्चर


वायट कॉफमैन (Wyatt Kauffman) ने घटना के बाद बताया, 'मुझे बस कुछ हद तक जागने और एक एम्बुलेंस और एक हेलीकॉप्टर के पीछे होने और एक विमान पर चढ़ने के अलावा यहां पहुंचने की बात याद है. इसके बाद क्या हुआ मुझे कुछ भी याद नहीं है.' बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रांड कैन्यन (Grand Canyon) से लगभग 100 फि‍ट नीचे गिरने के बाद उसकी बॉडी में कई जगह फ्रैक्‍चर हो गया है, लेकिन उसे कोई गंभीर चोट नहीं लगी है और वह पूरी तरह ठीक है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)