Delhi News: दिल्ली में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, छठी मैया को अर्घ्य देकर की पूजा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2504953

Delhi News: दिल्ली में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, छठी मैया को अर्घ्य देकर की पूजा

Delhi Chhath Puja: दिल्ली के बेगम पुर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था के इस पर्व की डुबकी लगाई. यहां छठ व्रतियों में एक अलग ही उत्साह का माहौल देखने को मिला. सभी श्रद्धालु छठी मैया की भक्ति में सराबोर दिखाई दिए. 

Delhi News: दिल्ली में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, छठी मैया को अर्घ्य देकर की पूजा

Delhi News: देशभर में धूमधाम से छठ पर्व का त्योहार मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली में भी छठ व्रतियों में एक अलग उत्साह का माहौल देखने को मिला. दिल्ली के अलग-अलग छठ घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी उपासना की. इस मौके पर सभी छठ व्रतियों ने खुलकर अपनी आस्था को प्रकट करते हुए पूरे विधि विधान के साथ इस पर्व का जश्न मनाया और सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा अर्चना की.

लोक आस्था से जुड़े भक्ति के महापर्व छठ पूजा की धूम देश तमाम हिस्सों में देखने को मिली रही है. राजधानी दिल्ली में भी धूमधाम के साथ इस पर्व को मनाया गया. दिल्ली के अलग इलाकों में से छठव्रतियों की आस्था की तस्वीर देखने को मिली. बीते 5 नवंबर से नहाए खाय के साथ शुरू हुए चार दिन के इस महापर्व की कड़ी में गुरुवार को तीसरे दिन सभी छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्य देव की उपासना की. 

ये भी पढ़ें: Chhath: दिल्ली-हरियाणा के CM समेत इन नेताओं ने मनाई छठ, डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

दिल्ली के बेगम पुर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था के इस पर्व की डुबकी लगाई. यहां छठ व्रतियों में एक अलग ही उत्साह का माहौल देखने को मिला. सभी श्रद्धालु छठी मैया की भक्ति में सराबोर दिखाई दिए. सभी ने सूर्य देव की उपासना कर छठी मैया को मनाने का प्रयास किया. सभी व्रतियों ने छठी मैया को अर्जी लगाते हुए सुख शांति की कामना की.

गौरतलब है कि विविधताओं से भरे इस देश में अनेक त्योहारों में से एक छठ महापर्व पूर्वांचलियों की लोक आस्था से जुड़ा एक विशेष महापर्व है. इस त्योहार की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विदेशों में भी रहने वाले पूर्वांचल के लोग आस्था की डुबकी लगाकर धूमधाम के साथ इस पर्व को मानते हैं. आपको बता दें कि छठ पर्व सूर्यदेव और षष्ठी मैया को समर्पित होता है. यह एकमात्र ऐसा त्योहार है, जहां पर सूर्य देव की आराधना डूबते हुए सूर्य और सूर्योदय के दौरान पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि जो महिलाएं छठ के नियमों का पालन करती हैं, छठी माता उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं.

Input: Deepak