मां के बर्थडे पर 15 साल के बच्चे का खौफनाक कदम, पहले पैरेंट्स और बहन को मारा; फिर दी जान
15 साल के बच्चे ने अपनी मां के बर्थडे पर पहले अपने माता-पिता और छोटी बहन की गोली मारकर हत्या (15 year old Boy kills His Parents and Sister) कर दी और फिर खुद की भी जान दे दी. खुद को गोली मारने के पहले उसने खून-खराबे की भीषण तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
टेक्सास: अमेरिका के टेक्सास में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 15 साल के बच्चे ने अपनी मां के बर्थडे पर खौफनाक कदम उठाया. बच्चे ने पहले अपने माता-पिता और छोटी बहन की गोली मारकर हत्या (15 year old Boy kills His Parents and Sister) कर दी. पुलिस ने बताया कि ट्रिपल मर्डर के बाद बच्चे ने खुद की भी जान (Shoot himself after Triple Murder) दे दी.
सोशल मीडिया पर शेयर की भीषण तस्वीरें
पुलिस ने बताया कि टेक्सास (Texas) के इंगलेसाइड (Ingleside) में एक 15 साल के लड़के विलियम क्विंस कोलबर्न ने अपने 63 साल के पिता विलियम और 53 साल की मां जाना (Jana) की हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपनी 13 साल की बहन एम्मा को मारा और फिर खून-खराबे की भीषण तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके साथ ही लड़के ने एक क्षेत्रीय स्कूल पर हमले की धमकी दी.
ये भी पढ़ें- शख्स ने सुपरमार्केट से खरीदा सैंडविच, पहली बाइट खाते ही निकला कुछ ऐसा; उड़ गए होश
कुत्ते को मारने के बाद दी खुद की जान
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घर के अंदर एक गोली चलने की आवाज सुनी. पुलिस ने बताया कि खुद को गोली मारने से पहले लड़के ने अपने घर में मौजूद 2 कुत्तों को भी गोली मार दी थी. गोली की आवाज सुनने के बाद जब पुलिस अधिकारी घर के अंदर गए तो उन्होंने परिवार के सदस्यों, 2 कुत्तों और लड़के को मृत पाया.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस ने घटना में मारे गए चारों लोगों के नाम जारी किया और बयान जारी कर बताया, 'इस दुखद घटना को लेकर हमारी जांच जारी है और निश्चित रूप से हमारे पास कई ऐसे सवाल हैं, जिनका पता लगना बाकी है. हम सभी सवालों का जवाब खोजने की कोशिश कर रहे हैं.'
लाइव टीवी