US: George Floyd की मौत पर परिवार ने Minneapolis प्रशासन से किया समझौता, करीब 200 करोड़ रुपये में बनी बात
George Floyds Family Settlement: पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन ने करीब 9 मिनट तक अश्वेत जार्ज फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटनों के नीचे दबाए रखा था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी.
मिनियापोलिस: अमेरिका (US) के मिनियापोलिस (Minneapolis) की सिटी काउंसिल ने पुलिस हिरासत मारे गए अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyds Family) के परिवार के साथ शुक्रवार को 2.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी 196 करोड़ रुपये में समझौता कर लिया. जॉर्ज फ्लॉयड की मौत (George Floyd Death) के बाद अमेरिका, यूरोप समेत दुनियाभर के कई देशों में प्रदर्शन हुए थे.
सिटी काउंसिल से जार्ज फ्लॉयड के परिवार का समझौता
बता दें कि अश्वेत जार्ज फ्लॉयड के परिवार (George Floyds Family) के वकील बेन क्रम्प ने शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. बेन क्रम्प ने सिटी काउंसिल के साथ हुए समझौते के बारे में पूरी जानकारी दी. मिनियापोलिस का सिटी काउंसिल जार्ज फ्लॉयड के परिवार को करीब 196 करोड़ रुपये देगा.
ये भी पढ़ें- इमरान खान के इशारे पर संसद में लगा चीनी खुफिया कैमरा! विपक्ष ने खोली पोल
ऐसे हो गई थी जार्ज फ्लॉयड की मौत
गौरतलब है कि पिछले साल 2020 में 25 मई को एक पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन (Accused Police Officer Derek Chauvin) ने करीब 9 मिनट तक अश्वेत जार्ज फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटनों के नीचे दबाए रखा था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. ये मामला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले देश में बड़ा मुद्दा बना था.
अश्वेत जार्ज फ्लॉयड की मौत के बाद मिनियापोलिस और पूरे अमेरिका में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए और देशभर में नस्लीय भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई गई.
ये भी पढ़ें- चीन पर नकेल कसने के लिए भारत के साथ आए ये देश, शिखर वार्ता में बनाया 'मेगा प्लान'
जार्ज फ्लॉयड के परिवार ने लगाया था ये आरोप
जान लें कि अश्वेत जार्ज फ्लॉयड के परिवार ने जुलाई, 2020 में मिनियापोलिस प्रशासन के खिलाफ संघीय नागरिक अधिकार के उल्लंघन का मुकदमा दायर किया था. उनकी मृत्यु के लिए पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन और 3 अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाया.
अश्वेत जार्ज फ्लॉयड के परिवार के आरोप के मुताबिक, मिनियापोलिस प्रशासन ने अपने पुलिसबल में जरूरत से ज्यादा फोर्स के इस्तेमाल और नस्लवाद की संस्कृति को पनपने दिया.
LIVE TV