Kamala Harris draws strength from mother: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ 2 दिनों का वक्त रह गया है. ऐसे में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस ने चुनाव प्रचार में अपना पूरा दमखम लगा दिया है. दोनों नेता एक दूसरे पर जबरदस्त व्यक्तिगत और नीतिगत हमले कर रहे हैं. अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होनी है. इस बीच कमला हैरिस ने भारत से जुड़ी अपनी यादों को शेयर किया है. उन्होंने कहा- मुझे मेरी मां-बहन ने विरासत का सम्मान करना सिखाया है. हम हर दूसरे साल दिवाली पर भारत जाते थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव से पहले भारतीय मां को क्यों याद किया?
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शनिवार को प्रकाशित एक लेख में बचपन में की गईं भारत की अपनी यात्राओं और कैंसर का इलाज करने के अपनी मां के मिशन को याद किया. हैरिस ने दक्षिण एशियाई के ऑनलाइन प्रकाशन ‘द जगरनॉट’ में प्रकाशित एक लेख में कहा, ‘‘जब मैं और मेरी बहन बड़े हो रहे थे, तब मेरी मां ने हमें हमारी विरासत की सराहना और सम्मान करना सिखाया.


हर दूसरे साल आती थीं भारत
हम लगभग हर दूसरे साल दिवाली के मौके पर भारत जाया करते थे. हम अपने दादा-दादी और अन्य रिश्तेदारों के साथ समय बिताते थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘और उपराष्ट्रपति के तौर पर मेरे आवास (उपराष्ट्रपति के सरकारी आवास) पर दिवाली समारोह का आयोजन किया जाना मेरे लिए सम्मान की बात रही है.


श्यामला हैरिस भारत से अमेरिका क्यों गईं?
इसका मकसद न केवल अवकाश मनाना है बल्कि दक्षिण एशियाई अमेरिकी प्रवासियों के समृद्ध इतिहास, संस्कृति और विरासत का जश्न मनाना है.’’ राष्ट्रपति पद के लिए पांच नवंबर को होने वाले चुनाव से तीन दिन पहले प्रकाशित अपने लेख में हैरिस ने कहा कि 19 साल की उम्र में उनकी मां श्यामला हैरिस भारत से अमेरिका आईं.


उन्होंने लिखा, ‘‘मेरी मां के जीवन के दो लक्ष्य थे: पहला-अपनी दो बेटियों- मेरा एवं मेरी बहन माया का पालन पोषण करना तथा दूसरा स्तन कैंसर का इलाज करना.’’ राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि अमेरिका के लोग एक ऐसा राष्ट्रपति चाहते हैं जो सभी अमेरिकियों के लिए काम करे. इनपुट ‍भाषा से