वाशिंगटन: अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी का कहना है कि दूसरे देशों से आने वाले आव्रजकों के साथ आने वाले बच्चे उस परिवार का हिस्सा हैं या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए उनकी डीएनए जांच की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर कई जगहों पर ‘रैपिड डीएनए’ जांच कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस सीमा से हर महीने हजारों की संख्या में अवैध आव्रजक अमेरिका में प्रवेश करते हैं. इनमें कई परिवार भी होते हैं जो अमेरिका में वैध रूप से शरण लेने के इच्छुक होते हैं.



विभाग का कहना है कि चूंकि परिवारों को शरण आसानी से मिल जाती है, ऐसे में कुछ लोग दूसरों के बच्चों को अपना परिवार बताने लगते हैं. इसी से बचने के लिए विभाग डीएनए जांच कर रहा है ताकि वास्तविक परिवारों को शरण मिल सके.