नई दिल्ली:  ज्यादातर सांप अंडे देते हैं और उन अंडों से कुछ समय बाद सांप के बच्चे बाहर निकलते हैं लेकिन कुदरत में कुछ ऐसी भी चीजें हैं जो हैरान कर देने वाली हैं.  ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मादा सांप एक विकसित सांप को जन्म दे रही है. 


एक मादा सांप दूसरे विकसित सांप को दे रही जन्म 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हरे रंग का एक सांप एक दूसरे विकसित सांप को जन्म दे रहा है जो ब्राउन कलर का है. 


यह भी पढ़ें: 40 लाख रुपये सैलरी वाली कॉरपोरेट जॉब छोड़कर बनीं सफाईकर्मी, इस हादसे से हिल गई थी जिंदगी


खुद ही बाहर निकलता है नवजात सांप 


वीडियो में दिख रहा है कि मादा सांप आराम से पेड़ की डाल पर बैठी है. उसके बाद एक बच्चे का जन्म हो रहा है जो खुद ही बाहर निकलता है जो पूरी तरह विकसित नजर आ रहा है. 



इसे बताया जा रहा है दक्षिण अमेरिका का एमेरैल्ड ट्री बोआ सांप


इस वीडियो के बारे में Science girl नाम की यूजर्स ने बताया कि ये एक एमेरैल्ड ट्री बोआ सांप ही है जो दक्षिण अमेरिका के भारी वर्षा वाले इलाकों में ऊंचे पेड़ों पर पाया जाता है. बच्चे के जन्म के बाद उसकी मां से उसका कोई कनेक्शन नहीं रहता है. यह बच्चा सांप के भ्रूण में ही विकसित होता है. 



लाइव टीवी