Palestinian President Mahmoud Abbas Fateh Group and Islamic Group: लेबनान में बने शिविर में रह रहे फिलीस्तीनी आपस में भिड़ गए हैं. फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के फतेह समूह और इस्लामिक धड़े के सदस्यों के बीच सोमवार को लगातार तीसरे दिन हिंसक संघर्ष जारी रहा. इस झड़प में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं. लेबनानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इन-अल-हिलवेह शिविर में हुई झड़पों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. हालांकि कुछ खबरों में यह संख्या और अधिक बताई गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक नहीं रुकी है गोलाबारी


लेबनानी सेना के कर्नल फदी अबू ईद ने बताया कि शिविर के बाहर तैनात 2 लेबनानी सैनिक (Violent clashes in Palestinian) भी मामूली रूप से घायल हुए हैं. शिविर का संचालन करने वाली समिति के सदस्य अदनान रिफाई ने कहा कि लेबनानी सेना और कुछ फलस्तीनी धड़ों ने संघर्ष विराम की कोशिश की, इसके बावजूद अबतक शिविर में गोलाबारी नहीं रुकी है.’


फिलीस्तीनी सेना के जनरल की हत्या


सूत्रों के मुताबिक शिविर के बाहर बनी जांच चौकी पर लेबनानी सेना (Violent clashes in Palestinian) के जवान तैनात हैं, लेकिन वे शिविर में दाखिल नहीं हुए हैं. शिविर पर फलस्तीनी धड़ों का नियंत्रण है. एक अन्य फलस्तीनी ने बताया कि झड़प रविवार को तब शुरू हुई, जब इस्लामी चरमपंथियों ने फतेह समूह से संबंध रखने वाले फलस्तीनी सेना के जनरल अबू अशरफ अल अरमौशी एवं उनके साथ मौजूद तीन लोगों हत्या कर दी गई थी. ये हत्याएं उस वक्त हुई थीं, जब वे पार्किंग में टहल रहे थे. 


कायम नहीं रह सका संघर्ष विराम


अज्ञात बंदूकधारी ने शनिवार को चरमपंथी महमूद खलील की हत्या (Violent clashes in Palestinian) करने की कोशिश की थी, लेकिन गोली लगने से उसके एक साथी की मौत हो गई. बाद में रविवार को फलस्तीनी धड़ों ने संयुक्त बयान में कहा कि लेबनानी शिया अमल आंदोलन और चरमपंथी हिजबुल्लाह समूह की मध्यस्थता में सैडन शहर में हुई बैठक में संघर्ष विराम पर सहमति बन गई है, लेकिन यह कायम नहीं रही. 


(इनपुट एजेंसी)