व्लादिमीर पुतिन की `बेटी` ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कुछ ऐसा, अचानक हो गईं गायब
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का नाम एक बार फिर चर्चा में है. इस बार उनकी कथित बेटी के गायब होने को लेकर. पुतिन की गर्लफ्रेंड स्वेतलाना क्रिवोनोगिख की बेटी लूइजा एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद से अचानक गायब हो गई हैं. माना जा रहा है कि लूइजा के गायब होने में पुतिन का ही हाथ है.
मॉस्को: रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की कथित बेटी लूइजा क्रिवोनोगिख (Luiza Krivonogikh) अचानक गायब हो गई हैं. लूइजा ने अपनी मां के £ 3.1 मिलियन के पेंटहाउस के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, इसके बाद से उनका कोई पता नहीं है. माना जा रहा है कि पुतिन अपनी कथित बेटी की हरकतों से नाराज थे और उसके गायब होने में उनका हाथ हो सकता है. बता दें कि लूइजा व्लादिमीर पुतिन की गर्लफ्रेंड स्वेतलाना क्रिवोनोगिख (Svetlana Krivonogikh) की बेटी हैं.
Luiza से नाराज चल रहे थे Putin
'डेली स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार, 18 वर्षीया लूइजा क्रिवोनोगिख (Luiza Krivonogikh) की मां का नाम इस साल की शुरुआत में पैंडोरा पेपर्स लीक में सामने आया था. इसमें उनकी कई संपत्तियों का उल्लेख किया गया था, जिसकी पुष्टि लूइजा ने एक तरह से अपने सोशल मीडिया पोस्ट में की थी. हालांकि, पिछले दो महीनों से लूइजा ने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया है. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पुतिन लूइजा से पहले से ही नाराज चल रहे थे और पेंटहाउस की तस्वीर पोस्ट करने के बाद उनका गुस्सा भड़क उठा. ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि पुतिन ने ही अपनी बेटी को गायब करवाया है.
ये भी पढ़ें -अडल्ट स्टार से फैन ने की ऐसी 'डिमांड', जो भी सुनेगा उसका सिर चकरा जाएगा
पेंटहाउस में शिफ्ट हुईं थीं स्वेतलाना
पैंडोरा पेपर्स लीक - जिसमें 1.9 मिलियन से अधिक संवेदनशील दस्तावेज थे, में बताया गया था कि स्वेतलाना लुइजा के जन्म के तुरंत बाद मोंटे कार्लो पेंटहाउस में चली गई थी. जिसके बाद यह कहा जाने लगा कि लुइजा रूस के राष्ट्रपति पुतिन की ही बेटी है. हालांकि, पुतिन ने इन खबरों को बकवास बताया था और मीडिया को उनकी निजी जिंदगी में दखलंदाजी न करने की सलाह भी दी थी. लुइजा luziaroz के नाम से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट चलाती हैं और अपनी हाई क्लास लाइफ स्टाइल की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
रिश्ता जुड़ते ही पलट गई किस्मत
पुतिन की कथित बेटी ने आखिरी बार 1 अक्टूबर को पोस्ट किया था, इसके बाद से उनका कोई पता नहीं है. 'गार्जियन' की रिपोर्ट में कुछ वक्त पहले बताया गया था कि पुतिन के साथ दोस्ती करने के बाद स्वेतलाना क्रिवोनोगिख की संपत्ति में अभूतपूर्व इजाफा होना शुरू हो गया था. उन्होंने सेंट पीटर्सबर्ग के एक काफी ज्यादा महंगे क्षेत्र में फ्लैट, मॉस्को में अन्य संपत्तियां और एक क्रूज भी खरीदा. इनका बाजार मूल्य करीब 100 मिलियन डॉलर था. बताया जाता है कि स्वेतलाना सफाईकर्मी का काम करती थीं और पुतिन से रिश्ते के बाद उनकी जिंदगी एकदम से पलट गई. स्वेतलाना की बेटी लुइजा पुतिन की ही बेटी है.