Israel-Lebanon Conflict: इजरायल-हमास के बीच छिड़ी जंग में सैकड़ों जानें जा चुकी हैं. दोनों तरफ से युद्ध विराम को लेकर कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. इजरायल ने जहां हमास को मिटाने की कसम खाई है, वहीं आतंकी संगठन के लड़ाके निर्दोषों की जान ले रहे हैं. इस बीच लेबनान भी इजरायल की तरफ आंखें तिरछी की हैं. लेबनान के हमले के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस इजरायल ने हमास के दो टॉप कमांडर्स को भी मार गिराया है. आईडीएफ ने गाजा में आतंकीयों के ठिकानों को निशाना बनाकर ये हमला किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इजरायल रक्षा बलों ने दक्षिणी लेबनान में एक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल दस्ते के खिलाफ हवाई हमला किया है. आईडीएप ने इस ऑपरेशन का वीडियो भी प्रकाशित किया है. वहीं, लेबनानी मीडिया आउटलेट्स द्वारा प्रकाशित फुटेज में दक्षिणी गांव हौला में एक कार जलती हुई दिखाई दे रही है.




इजरायल की यह कार्रवाई हिजबुल्लाह के खिलाफ बताई जा रही है. हिजबुल्लाह आतंकी संगठन की शक्ति और सैन्य ताकत हमेशा लेबनान में दिखती रही है. इजरायली अधिकारियों ने कहा था कि हमास के हमले के बाद से हिजबुल्लाह भी लगातार हमले कर रहा है. हमास और हिजबुल्लाह हमेशा से एक-दूसरे से सहयोगी रहे हैं. तय है कि इजरायल को दो मोर्चों पर लड़ना पड़ेगा.


लेबनान के सीमावर्ती शहर ऐता अल-शाब के मेयर मोहम्मद सुरौर ने कहा है कि इजरायली बमबारी ने घरों, एम्बुलेंस और एक स्कूल को निशाना बनाया. जिसके बाद से लेबनानी शहर टायर के कम से कम 3,650 लोग बेघर हो गए हैं. दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना ने नागरिकों को आश्रय देना शुरू कर दिया है.


इससे पहले खबर आई थी कि इजरायल की सेना ने लेबनान की सीमा से लगे इजरायली शहर को खाली कराया था, ताकि वह गाजा पर जमीनी हमले की तैयारी कर सके.