WATCH: बेल्जियम के एतिहासिक स्टेच्यू पर चढ़ गया `बेवड़ा`, एक हिस्सा टूटा; फिर हुआ ये
World News: बेल्जियम में छुट्टियां मना रहे आयरलैंड के एक टूरिस्ट ने नशे की हालत में कुछ ऐसा किया कि पूरे देश में बवाल मच गया. इसके बाद ब्रसेल्स स्टॉक एक्सचेंज का ये बड़ा बयान आया है.
Irish tourist break historic statue in Belgium: टूरिस्ट चाहे अपने देश में हों या परदेश में उन्हें स्थानीय नियम-कानूनों का पालन करते हुए मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए, वरना अच्छी खासी छुट्टियों का मजा खराब होने के साथ जेल जाने की भी नौबत आ सकती है. ठीक ऐसा ही हुआ बेल्जियम में मौजमस्ती कर रहे एक आयरिश टूरिस्ट के साथ जो ब्रसेल्स स्टॉक एक्सचेंज के बाहर लगे ऐतिहासिक स्टेच्यू पर चढ़ गया. इस दौरान स्टेच्यू का एक हिस्सा टूट गया. यूरोप में सैलानियों के खराब व्यवहार का ये सबसे लेटेस्ट मामला है. यह घटनाक्रम 10 सितंबर को सामने आया था. जिसकी पहली रिपोर्ट लोकल न्यूज पेपर 'हेट निउव्सब्लैड' में छपी थी. टूरिस्ट नशे में धुत था जो 'द हैंड विद ए टॉर्च' नाम के स्टेच्यू जिसमें एक शेर और हाथ में मशाल लिए एक शख्स की आकृति थी, उसके साथ फोटो खिंचवाना चाहता था.
वायरल हो रहा वीडियो
इस घटनाक्रम का वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 18 सेकेंड की क्लिप में देखा जा सकता है कि ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान पहुंचाने का आरोपी टूरिस्ट स्टेच्यू पर आराम से चढ़ जाता है, लेकिन उतरने की कोशिश के दौरान बैलेंस बिगड़ने से वो स्टेच्यू में लगी मशाल को पकड़ लेता है, जिससे वह टूट जाती है. हेट निउव्सब्लैड के मुताबिक, आरोपी वहां से भाग जाता है. जिसे कुछ देर बाद एक फास्ट-फूड रेस्तरां से गिरफ्तार किया जाता है.
आप भी देखिए Viral Video
तीन साल बाद ओपन हुआ था स्टेच्यू
इनसाइडर ने ब्रसेल्स पुलिस के हवाले से कहा, 'जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो टूरिस्ट वहां नहीं था. फरार आरोपी को पड़ताल के दौरान थोड़ी देर में ढूंढ निकाला गया. उसे अस्थायी रूप से पुलिस हिरासत में रखा गया और आपराधिक आरोपों का सामना करने के लिए ट्रायल कोर्ट में पेश किया. आपको बताते चलें कि टूरिस्ट की इस शर्मनाक करतूत का घटनाक्रम तब सामने आया जब तीन साल के रेनोवेशन के बाद उस स्टेच्यू को जनता के लिए खोला गया था. जिस पर 17,600 यूरो यानी 15 लाख 60 हजार रुपये का खर्च आया था.
ब्रसेल्स स्टॉक एक्सचेंज ने एक बयान में कहा, 'उम्मीद है कि आरोपी पर्यटक मूर्ति की मरम्मत के लिए भुगतान करेगा जिसे उसने तोड़ा था. मरम्मत में बहुत पैसा खर्च होगा क्योंकि काम कुशल कारीगरों को करना होगा. यह सरकारी दस्तावेजों में लिस्टेड विरासत है. जिसकी जल्द मरम्मत कराई जाएगी. इसमें निश्चित रूप से कुछ सप्ताह या महीने लगेंगे. हमें लगता है कि यह बहुत दुखद है.'