Heat Wave In Mexico: इस देश में प्रचंड गर्मी और हीट वेव से बिछ गईं लाशें; 50 डिग्री हुआ पारा; 100 से अधिक मौतों के बाद रोड पर लगा कर्फ्यू!
Mexico heat wave death toll: इस देश में प्रचंड गर्मी से हाहाकार मचा है. पारा 50 डिग्री पार कर चुका है. लू चलने से बीते कुछ दिनों में अबतक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
Mexico temperature climbs to 50°C: मेक्सिको में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने पूरे देश में मौत का तांडव मचा दिया है. हालात इतने बुरे हो गए हैं कि भरी दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है. लू का कहर इस देश में ऐसा पड़ा कि लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. पारे का 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचना लोगों को डरा रहा है. गर्मी के इस टॉर्चर से लोगों की तबीयत बिगड़ने के मामले बढ़ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में भयानक गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. 2023 में अब तक कम से कम 112 लोगों की मौत हो चुकी है, जो 2022 की तुलना में तीन गुना अधिक है.
राष्ट्रपति ने की पर्दा डालने की कोशिश!
देश के स्वास्थ्य विभाग ने खुद इस आंकड़े की जानकारी दी है. साफ है कि यह रिपोर्ट सरकारी आंकड़ों पर आधारित है. स्वास्थ्य मंत्रालय आम तौर पर हर सप्ताह गर्मी से मौत के मामलों पर एक रिपोर्ट जारी करता है, लेकिन इस बार रिपोर्ट देर से जारी की गई. आपको बता दें कि यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने यह दावा किया था कि कुछ पत्रकारों ने गर्मी के संबंध में जानकारी बढ़ा-चढ़ाकर पेश की है.
15 दिन में बिछी लाशें-रोड पर कफ्यू!
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार देर रात जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो सप्ताह में गर्मी से मौत के मामले काफी बढ़ गए हैं. इस साल अभी तक गर्मी से हुई मौत के मामले 2022 की तुलना में करीब तीन गुना अधिक हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय आम तौर पर हर सप्ताह गर्मी से मौत के मामलों पर एक रिपोर्ट जारी करता है, लेकिन इस बार रिपोर्ट देर से जारी की गई. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय से गर्मी के कारण हुई मौत के मामलों की जानकारी देने में हुई देरी को लेकर पूछे गए सवालों का फिलहाल कोई जवाब नहीं मिला है.
पचास डिग्री पहुंचा पारा
रिपोर्ट के अनुसार, 18-24 जून में मौत के सबसे अधिक 69 मामले सामने आए. हाल के सप्ताहों में मेक्सिको के कुछ हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार तक पहुंच गया था. 11 से 17 जून के बीच देश में गर्मी से मौत के 31 मामले सामने आए. इस साल अभी लू लगने और पानी की कमी के कारण उत्तरी सीमावर्ती राज्य नुएवो लियोन में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने पिछले सप्ताह दावा किया था कि गर्मी से मौत के मामलों से जुड़ी खबरें झूठी हैं और यह उनके प्रशासन के खिलाफ मीडिया के अभियान का हिस्सा है. लोपेज ओब्रादोर ने कहा था , ‘पीत पत्रकारिता का यह चलन चिंताजनक है…’.
बारिश से मिली राहत
इस बीच कुछ शहरों से अच्छी खबर आई है. दरअसल कुछ शहरों में भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को बारिश (Rain) होने से राहत मिली है. हालांकि, कुछ उत्तरी शहरों में अभी भी उच्च तापमान दर्ज किया जा रहा है. सोनोरा राज्य के अकोन्ची शहर में बुधवार को अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
(एजेंसी इनपुट)