कौन हैं स्टॉर्मी डेनियल्स? डोनाल्ड ट्रंप के हश मनी केस की `असली हीरोइन`; क्या आरोप लगाए थे
![कौन हैं स्टॉर्मी डेनियल्स? डोनाल्ड ट्रंप के हश मनी केस की 'असली हीरोइन'; क्या आरोप लगाए थे कौन हैं स्टॉर्मी डेनियल्स? डोनाल्ड ट्रंप के हश मनी केस की 'असली हीरोइन'; क्या आरोप लगाए थे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2025/01/11/3586266-stormy-daniels-trump-10-jan-gp.jpg?itok=FNFoOsRF)
Trump Hush Money Case: स्टॉर्मी का दावा है कि 2006 में वह ट्रंप से एक होटल में मिलीं. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने उन्हें डिनर के लिए अपने होटल के सुइट में बुलाया. स्टॉर्मी का आरोप है कि इस मुलाकात के दौरान उनके साथ अनुचित संबंध बनाए गए.
Who is Stormy Daniels: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं लेकिन इसी बीच उनका हश मनी केस चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि इस मामले में उनको बड़ी राहत मिली है और वे जेल नहीं जाएंगे. सुनवाई में उन्हें कोई सजा भी नहीं दी गई है. यह पहली बार है जब अमेरिका के किसी राष्ट्रपति ने शपथ लेने से ऐन पहले अदालत के निर्णय का सामना किया है. इन सबके बीच स्टॉर्मी डेनियल्स के नाम की खूब चर्चा है. आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन हैं.
दरअसल, अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टॉर्मी डेनियल्स का असली नाम स्टेफनी क्लिफर्ड है. वे एक पोर्न स्टार, फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक भी हैं. स्टॉर्मी डेनियल्स ही वह पोर्न स्टार हैं जो डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रहे मामले में मुख्य भूमिका में हैं. डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले स्टॉर्मी को चुप रखने के लिए 130000 अमेरिकी डॉलर दिए थे.
उनका ट्रंप से कनेक्शन कैसे हुआ?
असल में स्टॉर्मी का दावा है कि 2006 में वह ट्रंप से एक होटल में मिलीं. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने उन्हें डिनर के लिए अपने होटल के सुइट में बुलाया और अपनी टीवी शो द अप्रेंटिस में रोल ऑफर किया. स्टॉर्मी का आरोप है कि इस मुलाकात के दौरान उनके साथ अनुचित संबंध बनाए गए.
फिर चुप रहने के लिए पैसे?
रिपोर्ट्स के मुताबिक 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले स्टॉर्मी को पैसे का भुगतान किया गया. ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने इस पैसे को छिपाने के लिए दस्तावेजों में हेरफेर किया. हालांकि ट्रंप ने हमेशा इन आरोपों को गलत बताया.
क्या यह कहानी झूठी है?
2024 में अदालत में सुनवाई के दौरान ट्रंप के वकीलों ने कहा कि स्टॉर्मी की कहानी झूठी है और इसे उन्होंने खुद बनाया है. हालांकि, स्टॉर्मी ने अपने बयानों पर कायम रहते हुए कहा कि वह सच्चाई बयान कर रही हैं.
कैसी है स्टॉर्मी की लाइफ
स्टॉर्मी का बचपन मुश्किलों से भरा था. लुइसियाना के बैटन रूज में जन्मी स्टॉर्मी के माता-पिता का तलाक हो गया, जिसके बाद उनकी परवरिश उनकी मां ने की. अपनी किताब में स्टॉर्मी ने बताया कि बचपन में उन्हें उपेक्षा और यौन शोषण का सामना करना पड़ा.
एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद स्टॉर्मी ने स्ट्रिपिंग से करियर शुरू किया और फिर एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. वह न केवल एक अभिनेत्री बनीं, बल्कि निर्देशक और पटकथा लेखक के रूप में भी काम किया. 2010 में उन्होंने लुइसियाना से सीनेट चुनाव लड़ने पर भी विचार किया था. वर्तमान में वह अपनी बेटी और चौथे पति बैरेट ब्लेड के साथ रहती हैं.