Teen who made 'kill list' for Serbia school attack: साल 2009 में पैदा हुए एक लड़के ने अबसे कुछ देर पहले सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में अपने प्राथमिक स्कूल में आग लगा दी, जिसमें आठ बच्चे और एक स्कूल गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई. कई हत्याओं के आरोपी इस बच्चे की पहचान KK के तौर पर हुई है. जिसने इस हमले के बाद में 6 बच्चों और एक टीचर को भी घायल कर दिया. 13 साल के इस लड़के ने एक किल लिस्ट बनाई थी, जिसके बारे में जानकर स्कूल मैनेजमेंट के होश उड़ गए. शिक्षा के मंदिर में पसरे मौत के सन्नाटे के बीच स्कूल को सील कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीनेजर ने बनाई किल लिस्ट


इस किशोर ने सर्बिया के स्कूल पर हमले के दौरान 'मारने वालों की सूची' बनाई थी. उसकी लिस्ट में उन बच्चों के नाम शामिल थे जिन्हें उसने टारगेट करने की योजना बनाई थी. उसने ये प्लान भी बनाया था कि वो सबसे पहले किस क्लास में जाएगा. सर्बिया के गृहमंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि इस दुखद वारदात और हमले की खबर स्थानीय समयानुसार सुबह 8:40 पर मिली. हालांकि उस वक्त बस ये जानकारी आई थी कि राजधानी के व्लादिस्लाव रिबनिकर एलीमेंट्री स्कूल में फायरिंग हुई है. इस हमले के बाद स्कूल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.


कौन है केके?


हेलमेट और बुलेटप्रूफ जैकेट में लैस अधिकारियों ने स्कूल को घेर लिया है. फिलहाल घटना के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है. पुलिस ने बाद में कहा कि शूटर के पास एक 'विस्तृत' योजना थी और उन लोगों की सूची थी जिन्हें वह मारना चाहता था.  केके सर्बियाई राजधानी बेलग्रेड के एलीमेंट्री स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है. केके ने कथित तौर पर अपने पिता की लाइसेंसी गन से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. जब उसके पास गोलियां खत्म हो गईं तब केके को उसका सिर ढककर स्कूल से बाहर निकालने के बाद पुलिस की गाड़ी में थाने लाया गया.


प्रत्यक्षदर्शियों का बयान


इस मामले के चश्मदीदों के मुताबिक केके, हिंसक होने के पहले एकदम शांत था. उसके चेहरे में ऐसा कुछ भी नहीं लग रहा था कि वो इतने बड़े हत्याकांड को अंजाम दे सकता है. स्कूल में छुपकर केके को गोलियां चलाते हुए देखने वाले एक छात्र ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, उसके पास अलग से मैगजीन थी जिसमें गोलियां भरी थी. वो पढ़ने में बहुत अच्छा थे. क्लास में अच्छे नंबर लाता था. वह हर किसी के साथ इतना खुला नहीं था. वो अकेला रहना पसंद करता था. इससे ज्यादा उसके बारे में नहीं पता. वहीं एक अन्य छात्र ने कहा कि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि उसके साथ पढ़ने वाला साथी इतना हिंसक हो सकता है.


सर्बिया में क्या कहता है कानून


सर्बिया में गन कल्चर से निपटने के लिए बहुत सख्त कानून हैं. लेकिन इस देश के लोग बंदूक रखने के मामले में पूरे यूरोप में सबसे आगे हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका के अलावा, सर्बिया और खासर बाल्कन इलाके में इतने बड़े पैमाने पर स्कूल में फायरिंग होने का ये अत्यंत दुर्लभ मामला बताया गया है. बीते 10 सालों में सर्बिया के किसी भी स्कूल में ऐसा हमला नहीं हुआ था. इससे पहले यहां ऐसी फायरिंग 2013 में बाल्कन युद्ध के समय हुई थी. तब एक बड़ी हस्ती ने सेंट्रल सर्बिया के एक गांव में 13 लोगों की हत्या कर दी थी.


सर्बिया के लोगों के पास कहां से आए इतने हथियार?


आपको बताते चलें कि 1990 के दशक में हुए युद्ध और अशांति के बाद पश्चिमी बाल्कन क्षेत्र में लाखों लोगों के घर अवैध हथियारों से अटे पड़े हैं. साल 2019 में हुए एक रिसर्च में ये अंदाजा लगाया गया था कि सर्बिया में प्रति 100 लोगों पर आग उगलने वाली करीब 40 गन या रायफल है.