Syria News: सीरिया ने खुद को अभी तक गाजा युद्ध में उलझने से बचाया हुआ है. राजधानी दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास के पास एक इमारत पर हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया गया था. इस घटना के बाद ईरान ने पहली बार इजरायल पर सीधी मिसाइलें दागीं जिसका जवाब यहूदी राष्ट्र ने दिया. लेकिन सीरिया किसी भी तरह की आक्रमकता से दूर रहा. सवाल यह है कि ऐसा क्या कारण है कि सीरिया से इजरायल सीधे तौर पर नहीं उलझा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इजरायल की धमकी
टाइम्स ऑफ इजरायल की एक खबर के मुताबिक एक पश्चिमी राजनयिक ने नाम न छापने खर, 'इजरायलियों ने असद को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि सीरिया का इस्तेमाल उनके खिलाफ किया गया तो वे उसके शासन को नष्ट कर देंगे.'


असद की रूस और ईरान के बीच संतुलन बनाने की कोशिश
सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद की सरकार रूस और ईरान के बीच एक नाजुक संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है. दोनों देशों ने 13 साल के गृहयुद्ध के दौरान सीरिया को सहारा दिया और खोए हुए क्षेत्र को दोबारा हासिल करने में मदद की.


सीरिया तथाकथित एक्सिस ऑफ रेजिस्टेंस (Axis of Resistance) का हिस्सा है. यह ईरान समर्थित समूहों का एक गठबंधन है जिसने अक्टूबर से इजरायल या उसकी कथित संपत्तियों पर हमले शुरू कर दिए हैं.


लेकिन सीरिया का एक अन्य मुख्य सहयोगी रूस के इजरायल के साथ राजनयिक संबंध है और वो सीरिया के दक्षिण में स्थिरता पर जोर दे रहा है, जो गोलान हाइट्स की सीमा पर है.


रूस और यूएई की अपील
वाशिंगटन इंस्टीट्यूट के एंड्रयू टेबलर ने कहा, 'रूस और संयुक्त अरब अमीरात ने (असद) से संघर्ष से दूर रहने की अपील की है.


ऐसा लगता है कि सीरिया ने रूस और संयुक्त अरब अमीरात की अपील पर ध्यान दिया है. हिज़्बुल्लाह-सहयोगी ग्रुप्स के कुछ हमलों के बावजूद गोलान हाइट्स के साथ इसकी सीमा अपेक्षाकृत शांत बनी हुई है.


केवल 26 रॉकेट दागे वो भी खाली जगह पर
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर का कहना है कि गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद से सीरिया से केवल 26 रॉकेट हमलों ने गोलान हाइट्स को निशाना बनाया है.  इनमें से अधिकांश खुले क्षेत्रों में गिरे हैं.


 


सीरिया को अरब और पश्चिम से है ये उम्मीद
टेबलर ने कहा, 'इसे वाशिंगटन और अन्य जगहों पर एक तरह के कोड के रूप में पढ़ा गया कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद गाजा संघर्ष से बाहर रहना चाहते हैं.' उन्होंने कहा, 'असद को उम्मीद है कि अरब और पश्चिम उनके संयम के लिए उन्हें मुआवजा देंगे.


सीरिया में कम हुईं फिलिस्तीन समर्थक रैलियां
रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जहां गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कई अरब राजधानियों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए, वहीं दमिश्क में केवल मुट्ठी भर फिलिस्तीन समर्थक रैलियां देखी गईं.


सीरिया जंग में सीधा न उतरने का एक कारण उसका हमास के साथ एक कठिन रिश्ता रहा है. हालांकि 2022 में हमास और असद के बीच सुलह हो गई. हमास ने पिछले साल सीरियाई सरकार के साथ रिश्तों का एक नया अध्यायल खोलने की घोषणा की थी, लेकिन असद को लगा कि सामान्य स्थिति में वापसी के बारे में बात करना अभी भी 'बहुत जल्दी' होगा.