US: हश मनी केस में फैसले आने के बाद जो बाइडेन की ट्रंप को सलाह, कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow12272801

US: हश मनी केस में फैसले आने के बाद जो बाइडेन की ट्रंप को सलाह, कही ये बड़ी बात

Donald Trump: पूर्व राष्ट्रपति को ‘पॉर्न स्टार’ स्टॉर्मी डेनियल्स को गुप्त तरीके से धन देने के रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 आरोपों के तहत दोषी ठहराया गया है.

US: हश मनी केस में फैसले आने के बाद जो बाइडेन की ट्रंप को सलाह, कही ये बड़ी बात

Hush Money Case: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से न्याय प्रणाली का सम्मान करने और न्यायाधीश फैसले पर अनुचित व्यवहार न दिखाने का आग्रह किया है. बता दें पूर्व राष्ट्रपति को ‘पॉर्न स्टार’ स्टॉर्मी डेनियल्स को गुप्त तरीके से धन देने के रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 आरोपों के तहत दोषी ठहराया गया है.

बाइडेन ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप को अपना बचाव करने का हर अवसर दिया गया…12 जूरी मेंबर्स ने इस फैसले पर सुनवाई की है. इस जूरी ने भी वही तरीका चुना है जो अमेरिका में हर जूरी ने चुना है.'

ट्रंप को अब अपील करनी चाहिए
राष्ट्रपति ने कहा, 'सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद जूरी सर्वसम्मति से एक निर्णय पर पहुंची. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को सभी 34 गंभीर अपराधों में दोषी पाया. अब उन्हें अवसर दिया गया है और उन्हें उस निर्णय के विरुद्ध अपील करनी चाहिए जैसे कि हर किसी को अवसर मिलता है. अमेरिकी न्याय प्रणाली इसी तरह काम करती है.'

बाइडेन ने खारिज की ट्रंप की टिप्पणी
बाइडेन ने जूरी के निर्णय पर ट्रंप की उस टिप्पणियों की आलोचना की जिसमें उन्होंने यह दावा किया था कि इस फैसले में धांधलेबाजी की गई है.

राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में कहा, 'यह लापरवाही है, यह खतरनाक है, यह गैरजिम्मेदाराना है कि कोई भी यह कहे कि इसमें धांधली हुई है वो भी सिर्फ इसलिए कि उन्हें फैसला पसंद नहीं है.’

ट्रंप ने न्यूयॉर्क में कहा था, 'जहां तक मुकदमे की बात है यह बहुत अनुचित था. आपने देखा कि हमारे पक्ष के कुछ गवाहों के साथ क्या हुआ.’

(इनपुट - एजेंसी)

Trending news