Israel Hamas War: चिल्लाती रह गई दुनिया लेकिन इजरायल ने नहीं दिया कोई भाव, राफा में चुन- चुनकर आतंकियों को लगा रहा ठिकाने
Advertisement
trendingNow12272222

Israel Hamas War: चिल्लाती रह गई दुनिया लेकिन इजरायल ने नहीं दिया कोई भाव, राफा में चुन- चुनकर आतंकियों को लगा रहा ठिकाने

Israel Hamas War in Hindi: गाजा के दक्षिणी शहर राफा में सैन्य अभियान रोकने के लिए फिलीस्तीन समर्थकों की ओर से सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे अभियान का इजरायल पर कोई असर नहीं पड़ा है. उसने राफा में अपना अभियान और आक्रामक कर दिया है.

 

Israel Hamas War: चिल्लाती रह गई दुनिया लेकिन इजरायल ने नहीं दिया कोई भाव, राफा में चुन- चुनकर आतंकियों को लगा रहा ठिकाने

IDF intensified operations in Rafah: पिछले 8 महीने से फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास की कैद में बंधक अपने नागरिकों को छुड़ाने के लिए इजरायल लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए है. गाजा पट्टी के उत्तरी इलाके में अभियान खत्म होने के बाद अब उसके निशाने पर दक्षिण हिस्से में बना राफा शहर है. इस शहर में इजरायली बमबारी में 45 लोगों की मौत के बाद दुनियाभर में कथित उदारवादी और वामपंथी सोशल मीडिया पर 'All Eyes on Rafa' नाम का अभियान चलाकर फिलीस्तीनियों के प्रति सहानुभूति प्रकट कर रहे हैं. साथ ही इजरायल के खिलाफ विश्व समुदाय से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि इन मगरमच्छ के आंसुओं और गीदड़भभकी का इजरायल पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. 

इजरायल ने राफा में तेज किया अभियान

उसने गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर राफा में सैन्य अभियान तेज कर दिया है. इजरायल की सेना ने इसकी पुष्टि की है. सेना ने एक बयान में कहा कि मध्य राफा में इजरायली सैनिकों ने हमास की ओर से इस्तेमाल में लाई जा रही वाली सुरंगों का पता लगाया है. इसके साथ ही उसके हथियार भंडारण स्थानों को ध्वस्त कर दिया है. 

IDF ने की सैन्य अभियान की पुष्टि

शुक्रवार को जारी इस बयान में इजरायली सेना ने यह स्पष्ट नहीं किया गया कि राफा के मध्य में कहां अभियान चलाए जा रहे हैं. हालांकि, पिछले बयानों और प्रत्यक्षदर्शियों के दावों से पता चला है कि शाबौरा शरणार्थी शिविर और शहर के मध्य में स्थित अन्य स्थलों पर छापे मारे गए हैं. इजरायल ने छह मई को शहर पर अपना जमीनी हमला शुरू किया था और वह मुख्य रूप से इसके पूर्वी जिलों और मिस्र की सीमा के करीब अपना अभियान चला रहा है. 

सैनिकों और हमास आतंकियों में हो रही झड़प

इस सप्ताह, इजराइली बल शहर के पश्चिमी जिले तेल अल-सुल्तान में भी पहुंच गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेल अल-सुल्तान में इजराइली सैनिकों और हमास के लड़ाकों के बीच झड़पें हुईं. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी के साथ रॉकेट लॉन्चरों से भी बमबारी हुई. हालांकि इजरायली सैनिकों की सटीक रणनीति और मारक क्षमता के सामने हमास आतंकी टिक नहीं पा रहे हैं. इजरायली बल उन्हें ढूंढ-ढूंढकर ठिकाने लगा रहे हैं. 

जो बाइडेन ने फिर इजरायल को चेताया

इजरायली के सैन्य अभियान की वजह से गाजा पट्टी में रहने वाले करीब 10 लाख फिलीस्तीनी अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं. वे शरणार्थी शिविरों में जैसे- तैसे अपना समय काट रहे हैं. लेकिन इजरायल का कहना है कि इन शरणार्थी शिविरों में हमास के आतंकी भी छुपे हुए हैं और वह जब तक उन्हें खत्म नहीं कर लेगा, अपना अभियान नहीं रोकेगा. उधर यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर इजरायल को चेताया है कि वह राफा में विस्तृत युद्ध शुरू कर रेड लाइन क्रॉस न करे. 

(एजेंसी भाषा)

Trending news