कीव: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) लगातार जारी है. आज (सोमवार को) जंग का 40वां दिन है. इस बीच खबर है कि यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) के आसपास रूस सैन्य घेराबंदी को कम कर रहा है. रूसी सेना (Russian Army) ने अब तक कीव पर कब्जा क्यों नहीं किया है इसके पीछे एक खास वजह है. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय (UK Defense Ministry) ने एक रिपोर्ट जारी करके खुफिया जानकारी दी है.


क्या है रूस का 'खतरनाक प्लान'?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यूक्रेन के मारियुपोल शहर में रूस और यूक्रेनी सेना के बीच जबरदस्त जंग जारी है जिसमें यूक्रेनी सेना रूस के हमलों का लगातार जवाब दे रही है और शहर के केंद्रीय क्षेत्रों पर नियंत्रण बनाए हुए है. मारियुपोल शहर रूस के लिए काफी अहम है क्योंकि अगर इस पर रूस नियंत्रण कर लेता है तो रूस और रूस नियंत्रित क्रीमिया के बीच एक जमीनी गलियारा (Land Corridor) स्थापित हो जाएगा.


ये भी पढ़ें- आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के सभी मंत्रियों का इस्तीफा, PM के बेटे ने भी छोड़ा पद



यूक्रेन के इस क्षेत्र पर पूरी तरह से कब्जा चाहता है रूस


बताते चलें कि रूस ने अब रणनीति में बदलाव करते हुए यूक्रेन की राजधानी कीव और उसके पड़ोसी क्षेत्रों पर हमले और सैन्य घेराबंदी के कम करने के बाद यूक्रेन के पूर्व के क्षेत्रों पर हमले और सैन्य घेराबंदी तेज की है ताकि रूस की सेना लुगांस्क और डोनेट्स्क पर जल्द ही पूरी तरह से कब्जा कर सके. साथ ही रूस की नई रणनीति क्रीमिया के आसपास के इलाकों पर भी पूर्ण कब्जे की है जिससे रूस और क्रीमिया जमीन के माध्यम से भी एक दूसरे से जुड़ जाएं.


कीव की सैन्य घेराबंदी की गई है कम


गौरतलब है कि यूक्रेन की राजधानी कीव के आसपास रूसी सेना की घेराबंदी और हमले कम होने के बाद कीव पर यूक्रेनी सेना का पूर्ण कब्जा हो चुका है. हालांकि रूस-यूक्रेन युद्ध कब खत्म इसका जवाब अभी किसी के पास नहीं है.


LIVE TV