G20 Summit: पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद क्या भारत आएंगे जो बाइडेन? जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पर आया ये बड़ा अपडेट
Joe Biden News: 72 वर्षीय प्रथम महिला जिल बाइडेन का COVID-19 टेस्ट सोमवार को पॉजिटिव आया. इसके बाद 80 वर्षीय जो बाइडेन का सोमवार और मंगलवार को कोविड टेस्ट किया गया.
G-20 New Delhi Summit: व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden) का COVID-19 टेस्ट नेगेटिव आया है और जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए वह गुरुवार को भारत की यात्रा के लिए रवाना होंगे. इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी.
यह घोषणा 72 वर्षीय प्रथम महिला जिल बाइडेन के सोमवार को COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के एक दिन बाद की है. 80 वर्षीय बाइडेन का उनकी पत्नी के पॉजिटिव टेस्टिंग के बाद सोमवार और मंगलवार को वायरस के लिए परीक्षण किया गया था, लेकिन उनके परिणाम नेगेटिव निकले.
बाइडेन-पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक
पीटीआई के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, ‘गुरुवार को राष्ट्रपति जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली जाएंगे.’
सुलिवन ने कहा, ‘शुक्रवार को राष्ट्रपति बाइडेन प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे और शनिवार और रविवार को वह जी20 शिखर सम्मेलन के आधिकारिक सत्र में भाग लेंगे.’
एनएसए ने कहा कि बाइडेन ‘जी 20 शिखर सम्मेलन के प्रमुख हैं, वह बड़ी चीजों को एक साथ लाने के लिए उभरते बाजार भागीदारों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’
‘दुनिया इस सप्ताह के अंत में नई दिल्ली में देखेगी’
पीटीआई के मुताबिक सुलिवन ने कहा, ‘हमारा मानना है कि दुनिया इस सप्ताह के अंत में नई दिल्ली में यही देखेगी. जी-20 के प्रति संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रतिबद्धता कम नहीं हुई है और हमें उम्मीद है कि यह जी-20 शिखर सम्मेलन दिखाएगा कि दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी मिलकर काम कर सकती हैं.’
सुलिवन ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका का ध्यान ‘विकासशील देशों के लिए काम करने, जलवायु से लेकर प्रौद्योगिकी तक अमेरिकी लोगों के लिए प्रमुख प्राथमिकताओं पर प्रगति करने और एक ऐसे मंच के रूप में जी20 के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने पर होगा जो वास्तव में काम कर सकता है.’
इससे पहले, सवालों का जवाब देते हुए, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने दोहराया कि बाइडेन की यात्रा योजनाओं में कोई बदलाव नहीं है और राष्ट्रपति की भारत यात्रा से पहले नियमित अंतराल पर परीक्षण किया जाएगा.
राष्ट्रपति का सोमवार रात कोविड-19 परीक्षण नकारात्मक आया और मंगलवार को फिर से परीक्षण नकारात्मक आया.
(इनपुट - एजेंसी)