कोरोना के बाद बदल गया मां के दूध का रंग, सफेद से हुआ हरा!
कोरोना वायरस के अब तक कई साइड इफेक्ट्स सामने आ चुके हैं. इस बीच, एक महिला ने दावा किया है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उसका ब्रेस्ट मिल्क सफेद से हरा हो गया. इतना ही नहीं, महिला का ये भी कहना है कि उसने भी अपना ब्रेस्ट मिल्क पिया था.
लंदन: क्या कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मां के दूध (Breast Milk) का रंग बदल सकता है? इस सवाल का जवाब है हां. एक महिला का दावा है कि कोरोना संक्रमित (Corona Positive) होने के बाद उसके दूध का रंग सफेद से बदलकर हरा हो गया. महिला ने अपने दावे के समर्थन में एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें दूध से भरे दो पाउच दिखाए गए हैं. एक पाउच में रखा दूध सफेद और दूसरे में हरा नजर आ रहा है.
बदलाव देखकर पहले चौक गई महिला
'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार, दो बच्चों की मां Ashmiry और उनकी बेटी को कोरोना (Corona) हो गया था. संक्रमित होने के बाद उन्होंने पाया कि उनका ब्रेस्ट मिल्क सफेद से हरा हो गया है. पहले वो बुरी तरह चौंक गईं, लेकिन फिर उन्हें लगा रंग बदलने का मतलब है कि उनकी बॉडी उनकी बेटी को पोषण देने के लिए अतिरिक्त पोषक तत्व बना रही है. उन्होंने कहा, ‘मैं ब्रेस्ट मिल्क की फोटो शेयर करना चाहती थी, ताकि लोगों को बता सकूं कि ये वास्तव में जादुई है’.
ये भी पढ़ें -हत्या के आरोपी के पक्ष में उतरे लोग, कानूनी जंग के लिए चंदा जुटाया; वजह ही थी कुछ ऐसी
महिला ने खुद भी पिया ब्रेस्ट मिल्क
Ashmiry ने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमित होने के दौरान उन्होंने भी ब्रेस्ट मिल्क पिया. उन्होंने कहा, ‘ब्रेस्ट मिल्क के फायदे हम सभी जानते हैं. इसलिए जब मैं बीमार हुई तो लगा कि मुझे भी इसे पीना चाहिए. मुझे ये स्वीकारने में कोई हिचक नहीं है कि मैंने अपना ब्रेस्ट मिल पिया था, हालांकि मुझे नहीं पता कि उसने उम्मीद अनुरूप काम किया या नहीं, लेकिन मुझे विश्वास था कि इससे मदद मिलेगी’.
जानें क्या कहते हैं Experts?
वहीं, एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस के अब तक ब्रेस्ट मिल्क में पहुंचने की कोई जानकारी नहीं है. लैक्टेशन कंसल्टेंट गोल्डिलैक्ट्स ने Ashmiry के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, 'लिक्विड ग्रीन गोल्ड, हमारे ब्रेस्ट सुपर रिस्पॉन्डर्स हैं'. उन्होंने बताया कि स्तनपान कराते समय बॉडी मां और बच्चे को पूरी तरह से स्कैन करती है और यह पता लगाती है कि शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए ब्रेस्ट मिल्क में क्या डाला जा सकता है. जहां तक बात रंग बदलने की है तो माना जाता है कि ब्रेस्ट मिल्क के रंग में बदलाव immunoglobulins, श्वेत रक्त कोशिकाओं और ल्यूकोसाइट्स में वृद्धि के कारण होता है.