वॉशिंगटन: अमेरिका में रहने वाली एक महिला (US Woman) अपने बच्चों को बेसमेंट में केवल इसलिए बंद कर गई, क्योंकि उसे अपने प्रेमी के साथ छुट्टी मनाने जाना था. इतना ही नहीं, इस मां (Mother) ने बच्चों के खाने-पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं की. उसने केवल उन्हें कुछ स्नैक्स थमाए और कहा कि डिनर में कैंडी ही खाएं. तीन दिन तक आरोपी अपने बॉयफ्रेंड के साथ फ्लोरिडा में रही और बच्चे घर के बेसमेंट में बंद रहे.


पति ने किया हरकत का खुलासा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'डेली स्टार' की खबर के अनुसार, कनेक्टिकट की रहने वालीं कैरी कैविस्का (Kerry Caviasca) की इस हरकत का खुलासा उनके पति ने किया. उन्होंने पुलिस को कैरी और बच्चों के बीच हुए मैसेज दिखाए. इसके बाद पेशे से शिक्षक कैरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 36 वर्षीय मां ने अपने दोनों बच्चों को मैसेज भेजकर कहा था कि वो बेसमेंट ही रहें और किसी भी तरह बाहर आने की कोशिश न करें.


ये भी पढ़ें -रूसी मॉडल ने मस्जिद के बाहर बिकनी और हिजाब में कराया फोटोशूट, मचा बवाल


लाइट जलाने की थी मनाही


कैरी और उसके पति अलग रहते हैं. बच्चों की कस्टडी कैरी के पास है. बच्चों की तरफ से मां को भेजे गए एक मैसेज में पूछा गया है कि डिनर क्या करेंगे? जिसके जवाब में मां ने कहा, 'जो कुछ भी बेसमेंट में है, कैंडी खाओ'. इतना ही नहीं जब एक बच्चे ने पूछा कि क्या मैं वॉशरूम जा सकता हूं, तो मां का जवाब था, 'लाइट मत जलना.' दरअसल, कैरी नहीं चाहती थी कि बॉयफ्रेंड के साथ उसकी ट्रिप के बारे में किसी को पता चले. वो यह दर्शा रही थी कि जैसे पूरा परिवार कहीं घूमने गया है. ऐसे में अगर पड़ोसी लाइट जलती देखते तो उन्हें पता चल जाता है कि घर में कोई है.  


बच्चों ने निकाली दावे की हवा


आरोपी मां ने पकड़े जाने पर दावा किया कि जब भी वो कहीं बाहर जाती है उसका भाई बच्चों के साथ रहता है. हालांकि, बच्चों ने उसके इस दावे के हवा निकाल दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि मां उन्हें पालतू डॉग के सहारे अकेला छोड़ गई थी. कैरी कैविस्का को फिलहाल जमानत पर रिहा कर दिया गया है. इस मामले की अगली सुनवाई 25 जनवरी को होगी.