लंदन: सीक्रेट अफेयर आम होने के बाद इस्तीफा देने वाले ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक (Matt Hancock)  को लंदन मेट्रो (London Metro) में कुछ महिलाओं ने घेर लिया. महिलाएं काफी देर तक पूर्व मंत्री के साथ बातें करती रहीं, फोटो खिंचवाती रहीं. इतना ही नहीं, जब मेट्रो एक स्टेशन पर रुकी तो हैनकॉक को बाहर खींचने का प्रयास भी किया गया. इस बीच, एक महिला उनकी टोपी अपने साथ लेकर चली गई. 


Mask के बावजूद पहचान लिया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘द सन’ में छपी खबर के अनुसार, पूर्व ब्रिटिश मंत्री मैट हैनकॉक (Matt Hancock)  शनिवार को लंदन मेट्रो से यात्रा कर रहे थे. उन्होंने शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहनी थी और मास्क के साथ कैप भी लगाई हुई थी. इसके बावजूद महिलाओं ने उन्हें पहचान लिया. हैनकॉक काफी देर तक महिलाओं से घिरे रहे. बीच-बीच में वह उनकी हरकतों से नाराज भी हुए, लेकिन ज्यादा कुछ कहा नहीं.


ये भी पढ़ें -महिला चीखी ‘मेरे बच्चे को बचाओ’ और कटीले तारों के ऊपर से उछाल दिया ‘जिगर का टुकड़ा’, British Solider ने कैच करके बचाई जान


खुशी से झूमने लगी Woman


जब मैट हैनकॉक सीट पर बैठे-बैठे एक महिला से बातें कर रहे थे, तभी मेट्रो में सवार 19 वर्षीय जॉर्जिया लुईस ने उनकी कैप छीन ली. इसके बाद वह खुशी में यहां घूमने लगीं, यह देखकर अन्य महिलाओं ने ताली बजाना शुरू कर दिया. हालांकि, कुछ देर की मशक्कत के बाद उन्होंने अपनी टोपी हासिल कर ली और ट्रेन के दरवाजे के पास आकर खड़े हो गए.


‘Cap के लिए उन्हें खुद आना होगा’


पूर्व मंत्री को देखकर उत्साहित महिलाओं में से एक ने मेट्रो के स्टेशन पर रुकते ही उन्हें बाहर खींचने का प्रयास किया, मगर मैट हैनकॉक ने अपना हाथ छुड़ा लिया. लेकिन जाते-जाते जॉर्जिया लुईस दोबारा उनकी टोपी अपने साथ ले गईं. लुईस ने कहा, ‘मैट हैनकॉक के छवि ‘लेडीज मैन’ की बन गई है. मेट्रो में जब हमने उन्हें देखा तो खुशी से उछल पड़े. हमने उनके साथ फोटो खिंचवायीं और उनकी कैप भी ले आये. अब यही उन्हें अपनी टोपी चाहिए, तो उन्हें खुद आना होगा’.    


Coladangelo के साथ है अफेयर


बता दें कि 42 वर्षीय हैनकॉक को उनकी सहयोगी जीना कोलाडांगेलो (Gina Coladangelo) के साथ किस करते हुए कैमरे में कैद किया गया था. यह घटना लंदन में स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय में उनके कार्यालय के बाहर हुई थी. 43 साल की जीना ओलिवर बोनास में संचार निदेशक हैं, जो फैशन और लाइफस्टाइल स्टोर है. वह लॉबिंग फर्म ‘लूथर पेंड्रागन’ में निदेशक और प्रमुख शेयरधारक भी हैं. मैट हैनकॉक ने पिछले साल उन्हें सलाहकार के रूप में अपने विभाग में नियुक्त किया था. दोनों के सीक्रेट अफेयर के खुलासे के बाद हैनकॉक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.