World Biggest Cruise Ship: क्रूज शिप पर होने वाली पार्टियां काफी फेमस होती हैं और सफर की रंगत किसी का भी दिल खुश कर सकती है. लेकिन अब दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज शिप कबाड़ के भाव बिकने जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि इसके लिए कोई खरीददार नहीं मिल रहा है और इसे मालिक को पास कोई ऑप्शन नहीं बचा है. शिप कंपनी को अब इंतजार है कोई इसे खरीदने को तैयार हो जाए.


शिप का मालिक दीवालिया घोषित


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस क्रूज शिप का नाम ड्रीम लाइन-2 है और लंबे वक्त से इसे बेचने की तैयारी हो रही है. जर्मन क्रूज इंडस्ट्री से जुड़ी मैग्जीन एन बोर्ड के हवाले से बताया गया कि कोई खरीददार न मिलने पर इसे कबाड़ के भाव में बेचा रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि शिप को बनाने वाली कंपनी अब कर्ज में पूरी तरह डूब चुकी है और उसका मालिक दिवालिया हो चुका है. ऐसे में वह किसी तरह इस जहाज को बेचकर अपना कर्ज कम करना चाहते हैं. 


ये भी पढ़ें: दुनिया को ज्ञान देने वाले US का दिखा दोगला चेहरा, इस कदम से बढ़ेंगी भारत की मुसीबतें


क्रूज शिप को बनाने वाली कंपनी ने बताया कि इस जहाज का कोई खरीददार न मिलने की वजह से अब इसे कबाड़ के भाव में बेचे जाने की संभावना है. कंपनी ब्रिंकमैन एंड पार्टनर के मालिक क्रिस्टोफ मार्गन को बैंक की ओर से दिवालिया घोषित किया जा चुका है. मार्गन ने बताया कि ग्लोबल ड्रीम-2 के कुछ हिस्सों को शुरुआत में स्क्रैप में बेचा जा रहा है. 


खरीददारों ने लगाए कौड़ी के दाम


जानकारी के मुताबिक हांगकांग की कंपनी जेटिंग और जर्मन शिपबिल्डर मिलकर इस आलीशान क्रूज शिप का निर्माण कर रहे थे. लेकिन जनवरी ने दोनों ने मिलकर खुद को दिवालिया घोषित करने की अर्जी लगाई थी. यही दोनों कंपनी मिलकर शानदार क्रूज शिप की एक सीरीज बना रही थीं, साथ ही ड्रीम लाइन-2 जेटिंग कंपनी के मालिकाना हक वाली तीन क्रूज सीरीज में से एक है.


जर्मनी के विस्मर में एक डॉक पर खड़े इस क्रूज शिफ का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. कंपनी का कहना है कि शुरुआत में कुछ लोगों ने शिप की खरीद में दिलचस्पी दिखाई थी लेकन उनकी बोली काफी कम थी और उससे जहाज की लागत निकलना भी मुश्किल था. लेकिन अब न बिकने हालत में लगभर पूरी तरह से तैयार हो चुके इस क्रूज शिप को कबाड़ के भाव बेचने का फैसला लेना पड़ा है.


LIVE TV