India China Military Expenditure: सेना पर होने वाला खर्च साल 2022 में अपने चरम पर पहुंच गया. इस साल दुनिया भर के देशों ने 2.24 हजार अरब डॉलर का बजट सेना पर खर्च किया. ये आंकड़ा 2021 के मुकाबले 3.7 फीसदी ज्यादा है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से ये खुलासा हुआ है. ये इंस्टिट्यूट विश्व में सेना व उससे जुड़े उपकरणों पर होने वाले खर्च पर नजर रखती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट के आंकड़े चौंकाने वाले इसलिए हैं क्योंकि पिछले एक साल में सेना पर खर्च के मामले में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी यूरोप में हुई है. यूरोप ने 2021 के मुकाबले सेना पर 13 फीसदी ज्यादा पैसा खर्च किया. इस दौरान यूक्रेन का सेना पर खर्च रूस के मुकाबले 10 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक, सेना पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में टॉप 5 देशों में अमेरिका, चीन, भारत, ब्रिटेन और रूस का नाम शामिल है. 


अमेरिका टॉप पर
सेना पर खर्च के मामले में अमेरिका इस बार भी नंबर एक पर मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने इस साल सेना पर 877 अरब डॉलर खर्च किया. यानी विश्व द्वारा सेना पर खर्च किए गए रकम का 39 परसेंट हिस्सा अकेले अमेरिका का है. 


दूसरे नंबर पर चीन का नाम आता है, जिसने लगातार 28वें साल अपने सेना के बजट में बढ़ोतरी की है. चीन ने सेना पर 292 अरब डॉलर खर्च किया. ये साल 2021 के मुकाबले 4.2 प्रतिशत ज्‍यादा है. वहीं, तीसरे नंबर पर मौजूद रूस ने यूक्रेन युद्ध की वजह से अपने सेना के बजट में भारी इजाफा किया है. रूस ने 2022 में सेना पर 86.4 अरब डॉलर खर्च किए हैं. वहीं, रूस से युद्ध लड़ रहे यूक्रेन के सेना का बजट 640 फीसदी बढ़ गया है.


देश और उनके द्वारा साल 2022 में अपने सेना पर किए गए खर्च का आंकड़ा...


देश पैसे
अमेरिका 877 अरब डॉलर
चीन 292 अरब डॉलर
रूस 86.4 अरब डॉलर
भारत 81.4 अरब डॉलर
सऊदी अरब 75 अरब डॉलर
यूके 68.5 अरब डॉलर
जर्मनी 55.8 अरब डॉलर
फ्रांस 53.6 अरब डॉलर
साउथ कोरिया 46.4 अरब डॉलर
जापान 46 अरब डॉलर
यूक्रेन 44 अरब डॉलर
इटली 33.5 अरब डॉलर
ऑस्ट्रेलिया 32.3 अरब डॉलर
कनाडा 26.9 अरब डॉलर
इजराइल 23.4 अरब डॉलर

कहां खड़ा है भारत?
भारत सेना पर खर्च के मामले में अमेरिका, चीन और रूस के बाद चौथे नंबर पर मौजूद है. भारत ने साल 2022 में सेना पर 81.4 अरब डॉलर खर्च किया है. हालांकि, 2022 में सेना पर खर्च की बात करें तो पांचवें नंबर पर ब्रिटेन नहीं बल्कि साऊदी अरब है, जिसने सेना पर एक साल में 75 अरब डॉलर खर्च किए हैं.