112 साल की उम्र में दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति की मौत, कुछ दिन पहले ही बताया था लंबी उम्र का `राज`
Oldest man in the world दुनिया के सबसे उम्र दराज व्यक्ति की 112 साल की उम्र में मृत्यु हो गई है. 2024 में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने उन्हें दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में मान्यता दी. उनकी मौत से पहले जब उनसे पूछा गया कि उनकी लंबी सेहत का राज क्या है तो उन्होंने इसका बहुत ही दिलचस्प जवाब दिया था.
दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जॉन अल्फ्रेड टिनिसवुड का सोमवार की 112 साल की उम्र में मृत्यु हो गई है. उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की है. जॉन अल्फ्रेड साउथपोर्ट केयर होम में रहते थे. उनके परिवार ने एक बयान में कहा कि उनका अंतिम दिन संगीत और प्यार से घिरा हुआ था. टिनिसवुड का जन्म 26 अगस्त 1912 को हुआ था (इसी साल टाइटैनिक डूब गया था). जॉन अल्प्रेड साल 2020 में यूके के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गए थे. अप्रैल 2024 में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने उन्हें दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में मान्यता दी. अप्रैल 2024 में 111 वर्ष की आयु में वे वेनेजुएला के 114 वर्षीय जुआन विसेंट पेरेज़ की मौत के बाद दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति बन गए.
फौज में भी कर चुके थे काम
एडा और जॉन बर्नार्ड टिनिसवुड के घर जन्मे टिनिसवुड अपने पीछे एक हरा-भरा परिवार छोड़कर गए हैं. उनके परिवार ने बताया वो वह बुद्धिमान और बहादुर थे. कितने भी मुश्किल हालात हों वो शांति बनाए रखना जानते थे. इसके अलावा गणित में प्रतिभाशाली भी थे. उन्होंने कहा, इन गुणों ने उन्हें द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान रॉयल आर्मी पेज़ कॉर्प्स में अपनी सैन्य सेवा के दौरान अच्छी तरह से काम किया. जहां वो अकाउंट्स और ऑडिटिंग के अलावा उनके काम में फंसे हुए फौजियों का पता लगाना के साथ-साथ खाने वाले सामान का आयोजन करना जैसे काम शामिल थे.
रिटायरमेंट के बाद भी करते रहे काम
उनके परिवार के मुताबिक लिवरपूल में एक डांस के दौरान उनकी मुलाकात उनकी पत्नी ब्लोडवेन से हुई थी. जिससे उन्होंने 1942 में शादी की थी. साल 1986 में उनकी पत्नी टिनिसवुड की मौत हो गई थी. इस तरह इस जोड़े ने 44 साल एक साथ बिताए. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद, उन्होंने रॉयल मेल के लिए काम किया और बाद में 1972 में रिटायर्ड होने से पहले शेल और बीपी के लिए एक एकाउंटेंट के रूप में काम किया. इसके अलावा उनके परिवार ने कहा कि उनकी उन्होंने ब्लंडेल्सैंड्स यूनाइटेड रिफॉर्म चर्च में एक चर्च एल्डर के तौर पर भी काम किया. यहां वो जहां उन्होंने उपदेश भी दिए.
लंबी उम्र को लेकर क्या बोले अल्फ्रेड?
स्वस्थ रहने के लिए टिनिसवुड की मुख्य सलाह संयम की प्रेक्टिस करना था. अगर आप बहुत अधिक पीते हैं या बहुत अधिक खाते हैं या बहुत अधिक चलते हैं; या किसी भी चीज को बहुत ज्यादा करते हैं तो आपको आखिर में नुकसान उठाना पड़ेगा. हालांकि अगस्त में 112 साल की उम्र पार करने के बाद उनकी लंबी उम्र का राज पूछा गया तो टिनिसवुड ने इसे 'सिर्फ किस्मत' बताया. उन्होंने कहा,'मुझे अपने किसी खास राज के बारे में नहीं पता. मैं बचपन में काफी एक्टिव था और मैं बहुत चलता था. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस चीज का इससे कोई लेना-देना है भी या नहीं इस बारे में मुझे नहीं. उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी से अलग नहीं हूं. बिल्कुल भी अलग नहीं हूं. मैं इसे किसी भी अन्य चीज की तरह ही सहजता से लेता हूं, मैं इतना लंबा क्यों जी पाया, मुझे बिल्कुल भी पता नहीं है.'