नई दिल्ली: भारत, अमेरिका, ताइवान से तनातनी के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) अपने सैनिकों का हौसला बढ़ाने में जुट गए हैं. उन्होंने अपने सैनिकों से कहा है कि वे मौत से नहीं डरें और युद्ध जीतने की तैयारी करने पर ध्यान पर खुद को फोकस करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युद्ध की तैयारी हुई शुरू!
मिलिट्री कमांडर्स (Military Commanders) को संबोधित करते हुए जिनपिंग ने यह बात कही. जिनपिंग (Xi Jinping) ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि वो दुश्मन पर विजय पाने की हर संभव तरकीब और तैयारियों पर ध्यान केंद्रित रखें. इस वक्त चीन का अमेरिका, ताइवान और भारत के साथ तनाव चल रहा है.


China कर रहा युद्ध की तैयारी


हाई अलर्ट पर Chinese नेवी!
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने जिनपिंग ने नेवी सैनिकों से कहा था कि आप लोग अपना पूरा दिमाग और ऊर्जा युद्ध की तैयारी पर लगाएं और हाई अलर्ट की स्थिति में रहें.  उन्होंने कहा कि पीएलए (PLA) को जल, थल और आसमान में लड़ाई की हर स्थिति के लिए तैयार रहना होगा.


मिलिट्री ट्रेनिंग लगातार चलने वाली चीज
Xinhua की रिपोर्ट के मुताबिक, जिनपिंग ने मिलिट्री कमांडर्स से कहा कि युद्ध जीतने के लिए ट्रेनिंग मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मिलिट्री ट्रेनिंग (Military Training) लगातार चलने वाली चीज है और आर्मी का यह मुख्य काम है.


वर्ल्ड क्लास फाइटिंग फोर्स बने पीएलए
जिनपिंग ने कहा कि युद्ध (War Time) के दौरान अधिक प्रभावी साबित होने के लिए सैनिकों की हाई लेवल ट्रेनिंग (High Level Training) जरूरी है. चीन के राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि चीन का लक्ष्य पीपल्स लिबरेशन आर्मी (People's Libration Army) को वर्ल्ड क्लास फाइटिंग फोर्स (World Class Fighting Force) बनाना है.


VIDEO