World News in Hindi: सिंगापुर (Singapore) में एक चीनी कैब ड्राइवर (Cab Driver) के खिलाफ उसके वाहन में सवार एक महिला और उसकी बेटी को अपशब्द कहने के आरोप में जांच शुरू की गई है. आरोप है कि चीनी कैब ड्राइवर ने मां-बेटी को भारतीय (Indian) समझकर अपशब्द कहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरुआती जांच में सामने आया कि महिला द्वारा डेस्टिनेशन को लेकर गलत जानकारी देने के कारण कैब ड्राइवर नाराज हो गया. शनिवार को हुई घटना को लेकर 46 वर्षीय जेनेला होइडन ने कहा, ‘कैब ड्राइवर ने मुझसे कहा, ‘तुम भारतीय हो, तुम मूर्ख हो.’


जेनेला नौ साल की बेटी के साथ कर रही थी सफर
द स्ट्रेट टाइम्स की खबर के मुताबिक, घटना के समय जेनेला अपनी नौ वर्षीय बेटी के साथ सफर कर रही थीं. पीड़िता ने ड्राइवर के साथ हुई तीखी बहस को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया.


जेनेला ने कहा कि उन्होंने दोपहर करीब दो बजे कैब बुक की थी और रास्ते में मेट्रो निर्माण कार्य के कारण मार्ग का एक हिस्सा बंद था. उन्होंने कहा कि मार्ग अवरुद्ध होने से कैब ड्राइवर नाराज हो गया.


ड्राइवर मुझ पर चिल्लाने लगा
पीड़िता ने कहा, ‘ड्राइवर मुझ पर चिल्लाने लगा और कहने लगा कि मैंने उसे गलत पता और गलत रास्ता बताया है.’ घटना का विवरण देते हुए जेनेला ने कहा, ‘ड्राइवर ने कहा कि आप भारतीय हैं, मैं चीनी हूं... आप बहुत ही बुरी हैं.’


'उसने जो कहा वह अस्वीकार्य है'
जेनेला ने ड्राइवर को सुधारते हुए कहा, ‘मैं सिंगापुर यूरेशियाई हूं, भारतीय नहीं.’ बता दें यूरेशियन आमतौर पर भूरे रंग के होते हैं और कभी-कभी दिखने में भारतीय लगते हैं.  पीड़िता ने कहा, ‘चाहे मेरी त्वचा काली हो, या भारतीय, या कैसी भी, उसने जो कहा वह अस्वीकार्य है - यह पूरी तरह से गैर जरूरी था. घटना के बाद जेलेला की बेटी सहम गई. 


(इनपुट - भाषा )