Zakir Naik: बाजारू.. सार्वजनिक संपत्ति, `जहरीले` जाकिर ने फिर उगला जहर; महिलाओं पर की भद्दी टिप्पणी
Zakir Naik Controversial Statement: भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने एक बार फिर जहरीला बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं. इस बार उसने महिलाओं को लेकर भद्दी टिप्पणी की है. इस बयान से जाकिर की मानसिकता और सोच पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Zakir Naik Controversial Statement: भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने एक बार फिर जहरीला बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं. इस बार उसने महिलाओं को लेकर भद्दी टिप्पणी की है. इस बयान से जाकिर की मानसिकता और सोच पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जाकिर ने महिलाओं को 'सार्वजनिक संपत्ति' बताकर उनकी गरिमा पर हमला किया है. जाकिर नाइक का यह बयान उसकी गिरी हुई मानसिकता और महिलाओं के प्रति उसकी घटिया सोच को दर्शाता है. ऐसे बयानों से वह न केवल इस्लाम को बदनाम कर रहा है, बल्कि समाज में नफरत और असमानता को बढ़ावा दे रहा है.
महिलाओं पर जाकिर का जहरीला बयान
जाकिर नाइक ने कहा कि अगर किसी महिला की शादी नहीं हो पाती.. तो उसे 'सार्वजनिक संपत्ति' बन जाना चाहिए. उसने यह भी कहा कि ऐसी महिलाएं शादीशुदा पुरुषों से शादी कर सकती हैं. उसके मुताबिक लाखों महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें पति नहीं मिल सकते और उनके पास यही विकल्प बचता है.
इस्लाम का हवाला देकर घटिया सोच का प्रदर्शन
जाकिर नाइक खुद को इस्लामिक उपदेशक बताता है.. लेकिन उसकी सोच महिलाओं को लेकर बेहद अपमानजनक है. इस बार उसने अपने भाषण में इस्लाम का हवाला देते हुए कहा कि शादी न होने की स्थिति में महिलाएं बाजारू औरत की तरह हो जाती हैं. यह बयान न केवल महिलाओं का अपमान है बल्कि इस्लामिक शिक्षाओं के खिलाफ भी है.
कट्टरपंथियों के लिए 'आदर्श'
जाकिर नाइक का जहरीला बयान उसके कट्टरपंथी समर्थकों के लिए नया 'उपदेश' हो सकता है. लेकिन यह समाज के लिए जहर फैलाने जैसा है. जाकिर के ऐसे बयान उसे कट्टरपंथियों का पसंदीदा बनाते हैं. जबकि आम समाज में उसकी छवि और खराब होती है.
भारत से भागकर जहरीली बातें फैलाने वाला जाकिर
भारत से फरार जाकिर नाइक अब विदेश में रहकर अपने जहरीले बयानों से सुर्खियां बटोरता है. हर बार वह इस्लाम का हवाला देकर विवादित बयान देता है. लेकिन इस बार उसने महिलाओं की गरिमा पर हमला किया है. जाकिर नाइक के इस बयान से महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंची है. उसने कहा कि अमेरिका, यूरोप, बांग्लादेश और अन्य देशों में लाखों महिलाएं हैं.. जिन्हें पति नहीं मिल सकते. ऐसे में उनके पास शादीशुदा पुरुषों से शादी करने या 'सार्वजनिक संपत्ति' बनने का ही विकल्प है.
समाज को बांटने की कोशिश
जाकिर नाइक जैसे भगोड़े उपदेशक अपने जहरीले बयानों से समाज को बांटने की कोशिश करते हैं. महिलाओं को 'सार्वजनिक संपत्ति' कहने वाला यह बयान न केवल अपमानजनक है बल्कि यह समाज में नफरत और कट्टरता को बढ़ावा देता है.