अनूप जलोटा की मां ने पूछा `कौन है जसलीन`, भजन सम्राट ने दिया ये जवाब
`बिग बॉस` के घर से बाहर निकलने के बाद अनूप जलोटा कुछ ऐसी बातें बताई हैं, जो चौंकाने वाली है.
नई दिल्ली: भारतीय टीवी जगत के सबसे कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' में कल रविवार को डबल एविक्शन हुआ, जिसमें सबा खान के साथ भजन सम्राट अनूप जलोटा भी घर से बाहर आ गए हैं. 'बिग बॉस' के घर से बाहर निकलने के बाद अनूप जलोटा कुछ ऐसी बातें बताई हैं, जो चौंकाने वाली है. हम सभी जानते है कि जब अनूप जलोटा अपनी पार्टनर जसलीन मथारू के साथ बिग बॉस के घर में प्रवेश किए थे, तब जसलीन ने यह कह कर सभी को चौंका दिया था कि वो और अनूप जी पिछले तीन साल से रिलेशन में हैं. इसके बाद यह बात देश की सबसे हॉट टॉपिक्स में से एक बन गई थी.
अब अनूप जलोटा 'बिग बॉस' के घर से बाहर आ गए हैं और उन्होंने हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. इस बातचीत में अनूप जलोटा ने कहा, 'मेरे और जसलीन के बीच प्यार वाला एंगल चैनल द्वारा पकाया गया था. मैंने हमेशा लोगों को यह बात बताई की वो मेरी शिष्या है. 'बिग बॉस' के घर में जब भी हमारे रिश्ते पर कोई सवाल उठता था तो मैं कहता था कि हम एक अच्छे दोस्त है और हमारा रिश्ता एक आध्यात्मिक रिश्ता है.'
सोशल मीडिया पर उनके और जसलीन को लेकर हो रही चर्चाओं पर अनूप जलोटा ने हैरानी जताते हुए कहा, 'यह बात मुझे समझ आती है कि लोग अपने पारिवारिक मसलों पर कमेंट करते है लेकिन आप किसी दूसरे इंसान के पर्सनल लाइफ में इतनी रूचि कैसे ले सकते हैं, जिसे आप व्यक्तिगत तौर पर जानते भी नहीं हैं. बेशक मेरे और जसलीन के बीच कुछ भी नहीं है लेकिन आम जनता की ये रूचि चौंकाने वाली है.' इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि अगर बिग बॉस से वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए बुलावा आता है तो वो 'बिग बॉस' के घर के अंदर एक बार फिर से जाएंगे.