अहमदाबाद: भारत ने जब से इंग्लैंड के टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के सपने को चकनाचूर किया है तब से उसके पूर्व खिलाड़ी भारतीय स्पिनरों पर भड़क रहे हैं. अश्विन और अक्षर की फिरकी के आगे अहमदाबाद टेस्ट में इंग्लैंड बुरी तरह हार गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद से केविन पीटरसन और माइकल वॉन जैसे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को दोष दे रहे हैं. अहमदाबाद टेस्ट में 400 विकेट पूरे करने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आलोचकों को कड़ी फटकार लगाई है.  


हार के बाद पिच को लेकर ड्रामा करना ठीक नहीं


रविचंद्रन अश्विन ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि पिच को लेकर ज्यादा ड्रामा नहीं किया जाना चाहिए. अच्छी क्रिकेट पिच क्या है? गेंदबाज मैच में थे विकेट लेने के लिये और रन बनाने के लिए बल्लेबाज थे. बल्लेबाजों को अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत थी. निश्चित रूप से, इसे लेकर कोई सवाल नहीं है. 


उन्होंने कहा कि अच्छी पिच कैसे बनाते हैं? कौन इसे परिभाषित करता है? पहले दिन गेंद सीम करेगा और अंतिम दो दिन स्पिन होगा. ऐसे नियम कौन बनाते हैं? हमें इस बहस को यहीं खत्म कर देनी चाहिए और इसे लेकर ज्यादा ड्रामा नहीं करना चाहिए. 


ये भी पढ़ें- Bengal Election 2021: पढ़िए, बंग, बांग्ला और बंगाल की पहचान रहे ऐतिहासिक 'ब्रिगेड परेड ग्राउंड' की दास्तां


अहमदाबाद टेस्ट में 400 विकेट पूरे करने वाले ऑफ स्पिनर अश्विन ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत के लिए मोटेरा पिच को श्रेय देने वाले लोगों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि ज्यादातर बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर आउट हुए. अक्षर की लगभग सभी गेदें सीधी पड़ रही थी, फिर भी बैट्समैन गेंद की मेरिट के हिसाब से बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे. 


मात्र 6 सत्र में खत्म हो गया मैच


गौरतलब है कि तीसरा टेस्ट मैच मात्र पौने दो दिन में खत्म हो गया. इससे कई पूर्व खिलाड़ी नाराज हो गये और पिच को टेस्ट आयोजित करने के लायक नहीं मान रहे. पिंक बॉल टेस्ट छह से भी कम सत्रों में खत्म हो गया था. 


ये भी पढ़ें- क्यों गई उद्धव के मंत्री की कुर्सी? जानिये 22 साल की पूजा चव्हाण की आत्महत्या का पूरा सच


इंग्लैंड पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में 81 रन पर ऑलआउट हो गया था. अश्विन ने कहा कि भारत ने कुल तीन डे नाइट टेस्ट खेले हैं और सभी तीन दिनों के भीतर खत्म हो गये. भारत तीन में से दो टेस्ट जीता और एक हारा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में भारतीय टीम केवल 36 रन पर सिमट गई थी. 


रोहित शर्मा ने भी पिच विवाद पर बोलते हुए कहा था कि पिच में कोई भूत नहीं था. इंग्लैंड अपनी गलती से मैच हारा है. विराट कोहली ने भी पिच का बचाव किया था. इससे इंग्लैंड के खिलाड़ी नाराज हो गये थे. 


उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया ने अहमदाबाद टेस्ट को दो दिन में 10 विकेट से जीता है. टीम इंडिया चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना चुकी है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 मार्च से खेला जाएगा.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.