शिवलिंग के सामने क्यों बजाई जाती है 3 बार ताली?
Why do people clap in front of God?: शिव मंदिर में अक्सर महिलाएं पूजा करने के बाद शिवलिंग के सामने 3 बार ताजी बजाती हैं. क्या आप जानते हैं शिवलिंग के सामने 3 बार ताली क्यों बजाई जाती हैं. आइए जानते हैं शिव मंदिर में पूजा के बाद क्यों बजाई जाती है ताली
नई दिल्ली: भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के बाद अक्सर लोग शिवलिंग के सामने 3 बार ताली बजाते हैं. क्या आपके जेहन में भी सवाल आता है कि आखिर शिव भक्त 3 बार ताली क्यों बजाते हैं. आपके इस सवाल का जवाब हम इस लेख में देंगे. भगवान शिव पर एक लोटा जल अर्पित करने मात्र से भोलेनाथ भक्तों की सारी परेशानियों को दूर कर देते हैं. वहीं भोलेनाथ के भक्त पूजा में बेल पत्र, शहद, दही समेत कई चीजें भगवान शिव को अर्पित करते हैं. क्या आप जानते हैं शिवलिंग के आगे 3 बार ताली बजाने से भगवान शिव सारी मनोकामना को पूरा कर देते हैं. आइए जानते हैं शिवलिंग और 3 ताली का क्या संबंध है.
3 बार ताली बजाना
भगवान शिव के आगे 3 बार ताली बजाना बेहद खास होता है. 3 बार ताली बजाने के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होगा. चलिए जानते हैं तीन बार ताली क्यों बजाई जाती है. आपको बता दें कि पहली ताली भगवान शिव को अपनी उपस्थिति के लिए बजाते हैं. वहीं दूसरी ताली मन का भाव, प्रार्थना और मन्नत के लिए बाजते हैं. तीसरी ताली भगवान शिव के चरणों में जगह पाने के लिए बजाते हैं.
रावण ने बजाई थी ताली
पौराणिक कथा के अनुसार लंकापति रावण भगवान शिव के भक्त थे. रावण ने भगवान शिव की पूजा के बाद 3 बार ताली बजाई थी. माना गया है कि भोलेनाथ की पूजा के बाद ताली बजाने से उसे लंका का राजपाट मिला था. ऐसे में भक्त अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए पूजा करने के बाद 3 बार ताली बजा सकते हैं.
ताली बजाने का सही समय
मंदिर में किसी भी समय जाकर भगवान शिव के सामने 3 ताली नहीं बजानी चाहिए. 3 ताली बजाने का सही समय होता है. सुबह 7 से 11 बजे तक के समय भगवान शिव की पूजा के दौरान ताली बजाना चाहिए. यादि पर 12 बजे पूजा करने जाते हैं तो उस समय ताली नहीं बजानी चाहिए. माना जाता है की वह समय भगवान के विश्राम का समय होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)
यह भी पढ़िएः राखी पर मां लक्ष्मी देंगी पैसों से भरा गिफ्ट, करोड़पति बनना है तो ये उपाय करना न भूलें!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.