नई दिल्लीः Aaj Ka Panchang: आज सोमवार 11 जुलाई है. आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. आज चंद्रमा का वृश्चिक राशि के बाद धनु राशि में संचरण होगा. आज के पंचांग में जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज का पंचांग
आषाढ़ - शुक्ल पक्ष - द्वादशी तिथि - सोमवार
नक्षत्र - अनुराधा नक्षत्र 07.50 बजे तक, ज्येष्ठा नक्षत्र 05.15 बजे तक, इसके उपरांत मूल नक्षत्र ( तीन नक्षत्र)
महत्वपूर्ण योग - शुक्ल योग 
चन्द्रमा का वृश्चिक के उपरांत धनु राशि पर संचरण


आज का शुभ मुहूर्त - 12.05 बजे से 12.58 बजे तक
राहु काल- 07.32 बजे से 09.12 बजे तक


त्योहार - चातुर्मास प्रारंभ, सोम प्रदोष 


गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
आज तीन कुएं का पानी को तीन अलग-अलग मिट्टी के पात्र में रखें. सायंकाल गोधुली बेला मे सभी पात्र में धागा लगी मिश्री और थोड़ा सा साबुत चावल को डालकर किसी निर्जन स्थान पर अपनी मनोकामना को याद करते हुए रख दें. लौटते समय मुड़कर नहीं देखें.


बिजली गिरना एक भारी अपशकुन!
हाल ही में वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मन्धातेश्वर मंदिर के शिखर पर बिजली गिरने से शिखर का एक हिस्सा टूट कर दूर जा गिरा. मेदिनी ज्योतिष में मंदिर शिखर या ध्वज पर बिजली गिरना या उनका टूटना एक अशुभ शकुन माना जाता है.