नई दिल्ली: Aaj Ka Panchang आज कृष्ण जन्माष्टमी है. आज के दिन अधर्म पर धर्म की विजय के लिए धर्म संस्थापनार्थाय साधुओं की रक्षा करने के के लिये पापकर्म करने वाले दुष्टों का नाश करने के लिये और धर्म की अच्छी प्रकार स्थापना करनेके लिये योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण का अवतरण हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस प्रकार आप कृष्ण स्मरण द्वारा कष्टों से मुक्त हो सकते हैं. जन्माष्टमी के अवसर पर आपको बताते हैं आज का गुडलक, पंचांग और शुभ मुहूर्त..


आज का पंचांग
भाद्रपद - कृष्ण पक्ष- अष्टमी - शुक्रवार
नक्षत्र- कृतिका नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग- ध्रूव योग
चन्द्रमा का वृषभ राशि पर संचरण
आज का शुभ मुहूर्त- 12.32 बजे से 12.56 बजे तक
राहु काल- 10.54 बजे से 12.30 बजे तक


त्योहार- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी


सुन्दरगोपालम् उरवनमालं नयनविशालं दुःखहरम् ।
वृन्दावनचन्द्रम आनन्दकन्दं परमानन्दं धरणिधरम् ॥
वल्लभ घनश्यामं पूर्णकामम् अत्यभि रामं प्रीतिकरम् ।
भज नन्दकुमारं सर्वसुखसारं तत्त्वविचारं ब्रह्मपरम् ॥१॥


गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
निःसंतान दंपत्ति आज सूर्यास्त से पहले चांदी की एक बांसुरी पीले वस्त्र में लपेटकर संतान की कामना किसी मंदिर में करते हुए भगवान कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष अर्पित करें. याद रखें कि इस कार्य को करते समय कोई टोकना नहीं चाहिए.