नई दिल्लीः Aaj ka Panchang: आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. सोमवार को भोलेनाथ की पूजा की जाती है. मान्यता है कि शिवजी मात्र एक लोटे जल और बिल्व पत्र से भी प्रसन्न हो जाते हैं. उन्हें प्रसन्न करने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं होती है. सोमवार के दिन व्रत रखना और शिवलिंग पर जल चढ़ाना काफी लाभकारी माना जाता है.


जानिए आज का पंचांग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तारीखः 22 अप्रैल
वारः सोमवार
तिथिः चतुर्दशी (रात 3.26 बजे तक इसके बाद पूर्णिमा तिथि)


मासः चैत्र
पक्षः शुक्ल
नक्षत्रः हस्त (रात 8.00 बजे तक इसके बाद चित्रा नक्षत्र)


करणः गर (दोपहर 2.19 बजे तक इसके बाद विष्टि करण)
योगः हर्षण योग (कल सुबह 4.28 बजे तक इसके बाद वज्र योग)
चंद्रमा का दिन-रात कन्या राशि में संचरण


सूर्योदयः सुबह 5.48 बजे
सूर्यास्तः शाम 6.51 बजे तक
दिशाशूलः पूर्व


विक्रमी संवतः 2080
शक संवतः 1945 शोभकृत


चन्द्रबल और ताराबल


ताराबलः अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती


चन्द्रबलः मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुम्भ, मीन


आज का शुभ मुहूर्त


ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4.21 बजे से 5.04 बजे तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर 2.30 बजे से 3.22 बजे तक रहेगा. इसके अलावा गोधूलि बेला शाम 6.50 बजे से 7.12 बजे तक रहेगी. वहीं अमृत काल सुबह 9.04 बजे से 10.42 बजे तक रहेगा. निशीथ काल आधी रात 11.57 से 12.41 बजे तक रहेगा.


आज का अशुभ मुहूर्त


आज राहुकाल सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक रहेगा. यमगंड सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक रहेगा. गुलिक काल दोपहर 1.30 बजे से 3.30 बजे तक रहेगा. इसी तरह दुर्मुहूर्त काल दोपहर 12.46 बजे से 1.38 बजे तक रहेगा. इसके बाद दोपहर 3.22 बजे से 4.15 बजे तक रहेगा.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.