आज का पंचांगः जानिए मंगलवार का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और त्योहार
Aaj Ka Panchang: आज मंगलवार है. आज संकट मोचन हनुमान जी की पूजा करने का विशेष दिन माना जाता है. हनुमान जी को संकट मोचक इसीलिए कहा जाता है क्योंकि वह अपने भक्तो का संकट हर लेते हैं. वह भगवान राम के प्रिय भक्तों रहे हैं.
नई दिल्लीः Aaj Ka Panchang: आज मंगलवार है. आज संकट मोचन हनुमान जी की पूजा करने का विशेष दिन माना जाता है. हनुमान जी को संकट मोचक इसीलिए कहा जाता है क्योंकि वह अपने भक्तों का संकट हर लेते हैं. वह भगवान राम के प्रिय भक्तों रहे हैं.
जहां राम का गुणगान होता है वहां जुड़ जाता है हनुमान का नाम
श्री राम के समक्ष जब भी कोई संकट आता था तो वह सबसे पहले हनुमान जी को ही बुलाते, क्योंकि हनुमान जी पर उन्हें अटूट विश्वास था कि अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में सर्वथा आगे रहे. यही कारण है कि भगवान राम का गुणगान जहां भी होता है वहां हनुमान जी का नाम भी जुड़ जाता है.
हनुमान जी को लगाया जाता है बेसन के लड्डुओं का भोग
आज हनुमान मंदिर में पूजा करना विशेष फलदायी माना जाता है. हनुमान मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें. आज बूंदी का लड्डू हनुमान जी पर चढ़ाने के बाद मंदिर के बाहर वितरण जरूर करेंगे. हनुमान जी को मंगलवार के दिन बेसन के लड्डूओं का भोग लगाना चाहिए. कहते हैं ऐसा करने से हनुमान जी भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं.
आज का पंचांग
आषाढ़ - कृष्ण पक्ष - चतुर्दशी तिथि 5.52 बजे तक, इसके उपरांत अमावस्या - मंगलवार
नक्षत्र- मृगशीर्षा नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग- गण्ड योग
चन्द्रमा का मिथुन राशि पर संचरण
आज का शुभ मुहूर्त - 12.03 बजे से 12.56 बजे तक
राहु काल- 03.51 बजे से 05.32 बजे तक
त्योहार - पितृ कार्य अमावस्या
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
आटे का चारमुखी तीन दीपक बनायें और एक में सरसों का तेल, दूसरे में तिल का तेल और तीसरे में चमेली का तेल डालकर प्रज्वलित करें और सायंकाल वटवृक्ष की जड़ के पास रख दें और अपनी मनोकामना का स्मरण करें. लौटते समय मुड़कर नहीं देखना है.
यह भी पढ़िएः क्या आप भी नींद में बड़बड़ाते हैं, अदृश्य शक्तियों से हो जाता है संपर्क, ये उपाय दिलाएगा राहत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.