Aaj Ka Panchang 29 June 2022: बुधवार का पंचांग, गणेश पूजा विधि, नक्षत्र, शुभ मुहूर्त और राहुकाल जानिए
Aaj Ka Panchang: आज बुधवार है. बुधवार को भगवान गणेश की पूजा का विधान है. गणेश को बुद्धि का प्रतीक माना जाता है. भगवान गणेश भक्तों पर प्रसन्न होकर दुखों को हरते हैं. साथ ही भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. कोई भी शुभ कार्य करने से पूर्व श्रीगणेश जी की पूजा की जाती है.
नई दिल्लीः Aaj Ka Panchang: आज बुधवार है. बुधवार को भगवान गणेश की पूजा का विधान है. गणेश को बुद्धि का प्रतीक माना जाता है. भगवान गणेश भक्तों पर प्रसन्न होकर दुखों को हरते हैं. साथ ही भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. कोई भी शुभ कार्य करने से पूर्व श्रीगणेश जी की पूजा की जाती है.
विघ्नहर्ता हैं भगवान गणेश
बुधवार के दिन पूजा से भगवान विशेष प्रसन्न होते हैं. भगवान को बुध ग्रह का स्वामी माना जाता है. सनातन एवं हिंदू शास्त्रों में भगवान गणेश जी को, विघ्नहर्ता अर्थात सभी तरह की परेशानियों को खत्म करने वाला बताया गया है.
पुराणों में गणेश जी की भक्ति शनि सहित सारे ग्रहदोष दूर करने वाली भी बताई गई हैं. हर बुधवार के शुभ दिन गणेशजी की उपासना से व्यक्ति का सुख-सौभाग्य बढ़ता है. सभी तरह की रुकावटें भी दूर होती हैं.
गणेश मंदिर में बप्पा के दर्शन करना होता है शुभ
आज के दिन गणेश मंदिर में जाकर गणपति बप्पा के दर्शन करना शुभ होता है. हम लोग अपने घरों, दफ्तरों, दुकानों आदि में भगवान गणेश की मूर्ति रखते हैं, ताकि कार्य में कोई बाधा न आए, हर दिन मंगल और शुभ हो.
गणेश जी में आस्था रखने वाले लोग इस दिन बड़ी ही श्रद्धा के साथ उनकी पूजा-अर्चना और व्रत भी करते हैं. कहा जाता है कि इस दिन व्रत करने के कई लाभ हैं.
गणेशजी को चढ़ाएं दूर्वा
शुद्ध आसन पर बैठकर सभी पूजन सामग्री को एकत्रित कर पुष्प, धूप, दीप, कपूर, रोली, मौली लाल, चंदन, मोदक आदि गणेश भगवान को समर्पित कर, गणेशजी को सूखे सिंदूर का तिलक लगाएं और इनकी आरती करें. अंत में भगवान गणेश जी का स्मरण कर गं गणपतये नमः का 108 नाम मंत्र का जाप करना चाहिए. बुध ग्रह के लिए हर बुधवार हरी मूंग का दान करें. गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं.
आज का पंचांग
आषाढ़ - कृष्ण पक्ष- अमावस्या तिथि -बुधवार
नक्षत्र - आर्द्रा नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग - वृद्धि योग
चन्द्रमा का मिथुन राशि पर संचरण
आज का शुभ मुहूर्त - 10.52 बजे से 12.25 बजे तक
राहु काल- 12.30 बजे से 02.10 बजे तक
त्योहार- देवकार्य अमावस्या
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
आज सूर्यास्त के बाद सफेद कपड़े में तीन-तीन मुट्ठी तीन प्रकार के सफेद अनाज को लपेटकर उसमें एक तांबे का सिक्का ऊपर से डालकर उसे पोटली बना लें. ओर उसे किसी पोखर, नदी अथवा तालाब में अपनी मनोकामना का स्मरण करते हुए प्रवाहित कर दें. मुड़ते समय लौटकर नहीं देखें.
यह भी पढ़िएः अगर लड़कियों ने रात को देखा ये सपना तो होने वाली है उनकी मनचाही शादी, माना जाता है शुभ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.